ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दरवाजा देरी से खोलने पर गार्ड को पीटा, वीडियो

गाजियाबाद में एक बार फिर सोसाइटी के गार्ड से मारपीट का मामला सामने आया है. कौशाम्बी इलाके के वैशाली सेक्टर-5 में रहने वाले शख्स ने दरवाजा खोलने में देरी करने पर गार्ड की पिटाई कर दी. ये सारी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. (guard assault case of Ghaziabad)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 8:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके की एक सोसाइटी में एक गार्ड को पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गार्ड ने सोसाइटी का गेट खोलने में देरी कर दी, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है.

मामला गाजियाबाद के थाना कौशांबी इलाके की वैशाली सेक्टर 5 स्थित बिल्डर फ्लोर सोसाइटी का है. कृष्णा नाम का गार्ड यहां काम करता है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात सोसाइटी में रहने वाला एक व्यक्ति सोसाइटी पहुंचा. दरवाजा बंद था. इसी दौरान शख्स ने दो बार दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा खटकने की आवाज सुनकर गार्ड ने पूरे कपड़े पहने बगैर अपने कमरे से बाहर निकल कर दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही वह व्यक्ति दरवाजे के ऊपर से कूदकर अंदर की तरफ आ गया.

इसके बाद उसने गार्ड की पिटाई कर दी. इस घटना को वीडियो में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि गार्ड की पिटाई किसी बेल्ट से की जा रही है. इसके बाद गार्ड को गंभीर चोट लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार भी दिया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद गार्ड ने थाना कौशांबी को मामले की शिकायत दी है. सीसीटीवी भी पुलिस को सौंप दिया गया है.

मामले में ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत भी मिली है. कृष्णा नाम के गार्ड ने शिकायत दी है, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

दरवाजा देरी से खोलने पर गार्ड की जमकर पिटाई


ये भी पढ़ें: DPS रोहिणी की मान्यता रद्द, फीस बढ़ाने पर सरकार ने की कार्रवाई

बात बेहद मामूली थी, जिसमें गार्ड की पिटाई की गई. यह साफ तौर पर दिखाई देता है कि किस तरह से मामूली बात पर सोसाइटी में रहने वाला व्यक्ति गुस्से में आ गया. इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले नोएडा और गाजियाबाद से सामने आते रहे हैं, जिसके बाद सवाल भी उठते रहे हैं और कार्रवाई भी होती रही है. मगर मामले कम नहीं हो रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके की एक सोसाइटी में एक गार्ड को पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गार्ड ने सोसाइटी का गेट खोलने में देरी कर दी, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है.

मामला गाजियाबाद के थाना कौशांबी इलाके की वैशाली सेक्टर 5 स्थित बिल्डर फ्लोर सोसाइटी का है. कृष्णा नाम का गार्ड यहां काम करता है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात सोसाइटी में रहने वाला एक व्यक्ति सोसाइटी पहुंचा. दरवाजा बंद था. इसी दौरान शख्स ने दो बार दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा खटकने की आवाज सुनकर गार्ड ने पूरे कपड़े पहने बगैर अपने कमरे से बाहर निकल कर दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही वह व्यक्ति दरवाजे के ऊपर से कूदकर अंदर की तरफ आ गया.

इसके बाद उसने गार्ड की पिटाई कर दी. इस घटना को वीडियो में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि गार्ड की पिटाई किसी बेल्ट से की जा रही है. इसके बाद गार्ड को गंभीर चोट लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार भी दिया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद गार्ड ने थाना कौशांबी को मामले की शिकायत दी है. सीसीटीवी भी पुलिस को सौंप दिया गया है.

मामले में ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत भी मिली है. कृष्णा नाम के गार्ड ने शिकायत दी है, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

दरवाजा देरी से खोलने पर गार्ड की जमकर पिटाई


ये भी पढ़ें: DPS रोहिणी की मान्यता रद्द, फीस बढ़ाने पर सरकार ने की कार्रवाई

बात बेहद मामूली थी, जिसमें गार्ड की पिटाई की गई. यह साफ तौर पर दिखाई देता है कि किस तरह से मामूली बात पर सोसाइटी में रहने वाला व्यक्ति गुस्से में आ गया. इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के मामले नोएडा और गाजियाबाद से सामने आते रहे हैं, जिसके बाद सवाल भी उठते रहे हैं और कार्रवाई भी होती रही है. मगर मामले कम नहीं हो रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.