ETV Bharat / state

पब्लिक पूछती है: कई समस्याओं से परेशान हैं कोंडली के लोग, विधायक गिना रहे उपलब्धियां - कोंडली के डी ब्लॉक

दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों की पड़ताल के क्रम में ईटीवी भारत की टीम पूर्वी दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र पहुंची. इस दौरान हमने जनता की समस्याएं सुनीं और विधायक से उन पर जवाब भी लिया.

Kondali ground report
कोंडली की समस्याएं
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में यमुनापार के विधानसभा क्षेत्रों में लक्ष्मीनगर, पटपड़गंज और त्रिलोकपुरी के बाद कोंडली का इलाका आता है. कोंडली, विकास और लोगों के जीवन स्तर के मामले में पिछड़ा इलाका माना जाता है. यहां की कई समस्याओं से हमारी टीम रूबरू हुई और विधायक तक जनता की बात को पहुंचाया.

कई समस्याओं से परेशान कोंडली के लोग

यहां लोग कई समस्याओं से दो-चार दिखे. पीने के पानी की कमी भी यहां एक बड़ी समस्या है. लोगों ने बताया कि पानी तो आता है, लेकिन कई बार गंदा पानी आता है और कई बार सप्लाई रुक भी जाती है. वहीं सीवर के क्षेत्र में तो काम हुआ है, लेकिन नालियां अभी भी बजबजाती हुई देखी जा सकती हैं.

'हम नहीं हैं सुरक्षित'

कोंडली विधानसभा क्षेत्र आए दिन बढ़ते अपराध को लेकर भी सुर्खियों में है. यहां महिलाओं ने दिल्ली सरकार द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात को तो सराहा, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि वो सुरक्षित महसूस नहीं करतीं.

'अपने पैसों से लगवाया गेट'

कोंडली के डी ब्लॉक के लोगों का कहना है कि विधायक उनकी बात नहीं सुनते. उनके यहां आते भी नहीं हैं और यही कारण है कि उन्हें मोहल्ले के बाहर अपने पैसों से गेट लगवाना पड़ा.

जमीनी हकीकत से उलट दावे !

जनता की सभी समस्याओं को लेकर हमने विधायक मनोज कुमार से सवाल किए. उनका कहना था कि शिकायत लेकर वे लोग शायद मुझ तक नहीं पहुंचे होंगे. गेट लगवाने के सवाल पर उन्होंने कहा-

मैंने कई जगह गेट लगवाए हैं, लेकिन अगर उन्होंने लगवा लिया है तो अच्छी बात है. हो सकता है वहां मेरे गेट लगवाने से पहले ही उन्होंने गेट लगवा लिया हो.

आश्वस्त हैं मनोज कुमार

हालांकि विधायक मनोज कुमार ने अपने कामों पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि बीते 20 साल में यहां पर जो काम नहीं हुए, मैंने पिछले 5 साल में करके दिखाए हैं. मनोज कुमार बीते 5 साल में कई विवादों में भी रहे हैं. उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, लेकिन इसे उन्होंने ईमानदारी की लड़ाई से जोड़ दिया.

वहीं बीजेपी या कांग्रेस में से वो किसी को भी चुनौती नहीं मानते. उन्होंने कहा कि हमारी चुनौती खुद हमसे ही है और उम्मीद है टिकट भी मिलेगा और जनता फिर से जिताएगी.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में यमुनापार के विधानसभा क्षेत्रों में लक्ष्मीनगर, पटपड़गंज और त्रिलोकपुरी के बाद कोंडली का इलाका आता है. कोंडली, विकास और लोगों के जीवन स्तर के मामले में पिछड़ा इलाका माना जाता है. यहां की कई समस्याओं से हमारी टीम रूबरू हुई और विधायक तक जनता की बात को पहुंचाया.

कई समस्याओं से परेशान कोंडली के लोग

यहां लोग कई समस्याओं से दो-चार दिखे. पीने के पानी की कमी भी यहां एक बड़ी समस्या है. लोगों ने बताया कि पानी तो आता है, लेकिन कई बार गंदा पानी आता है और कई बार सप्लाई रुक भी जाती है. वहीं सीवर के क्षेत्र में तो काम हुआ है, लेकिन नालियां अभी भी बजबजाती हुई देखी जा सकती हैं.

'हम नहीं हैं सुरक्षित'

कोंडली विधानसभा क्षेत्र आए दिन बढ़ते अपराध को लेकर भी सुर्खियों में है. यहां महिलाओं ने दिल्ली सरकार द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात को तो सराहा, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि वो सुरक्षित महसूस नहीं करतीं.

'अपने पैसों से लगवाया गेट'

कोंडली के डी ब्लॉक के लोगों का कहना है कि विधायक उनकी बात नहीं सुनते. उनके यहां आते भी नहीं हैं और यही कारण है कि उन्हें मोहल्ले के बाहर अपने पैसों से गेट लगवाना पड़ा.

जमीनी हकीकत से उलट दावे !

जनता की सभी समस्याओं को लेकर हमने विधायक मनोज कुमार से सवाल किए. उनका कहना था कि शिकायत लेकर वे लोग शायद मुझ तक नहीं पहुंचे होंगे. गेट लगवाने के सवाल पर उन्होंने कहा-

मैंने कई जगह गेट लगवाए हैं, लेकिन अगर उन्होंने लगवा लिया है तो अच्छी बात है. हो सकता है वहां मेरे गेट लगवाने से पहले ही उन्होंने गेट लगवा लिया हो.

आश्वस्त हैं मनोज कुमार

हालांकि विधायक मनोज कुमार ने अपने कामों पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि बीते 20 साल में यहां पर जो काम नहीं हुए, मैंने पिछले 5 साल में करके दिखाए हैं. मनोज कुमार बीते 5 साल में कई विवादों में भी रहे हैं. उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, लेकिन इसे उन्होंने ईमानदारी की लड़ाई से जोड़ दिया.

वहीं बीजेपी या कांग्रेस में से वो किसी को भी चुनौती नहीं मानते. उन्होंने कहा कि हमारी चुनौती खुद हमसे ही है और उम्मीद है टिकट भी मिलेगा और जनता फिर से जिताएगी.

Intro:दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों की पड़ताल के क्रम में ईटीवी भारत की टीम पहुंची पूर्वी दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र में. इस दौरान हमने जनता की समस्याएं भी सुनी और विधायक से उनपर जवाब भी लिया.


Body:नई दिल्ली: कोंडली सामान्यतः विकास और लोगों के जीवन स्तर के मामले में पिछड़ा इलाका है. पूर्वी दिल्ली में यमुनापार के विधानसभा क्षेत्रों में लक्ष्मीनगर, पटपड़गंज और त्रिलोकपुरी के बाद कोंडली का इलाका आता है. गन्दगी का अम्बार यहां की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है.

पानी-नाली समस्या

इसके अलावा भी यहां लोग कई समस्याओं से दो-चार दिखे. पीने के पानी की अनुपलब्धता भी यहां एक बड़ी समस्या है. लोगों ने बताया कि पानी तो आता है, लेकिन कई बार गंदा पानी आता है और कई बार सप्लाई रुक भी जाती है. सीवर के क्षेत्र में तो काम हुआ है, लेकिन नालियां अभी भी बजबजाती हुई देखीं जा सकतीं हैं.

खुद से लगवाए गेट

कोंडली विधानसभा आए दिन अपराध की घटनाओं को लेकर भी सुर्खियों में रहता है. लेकिन यहां एक अजीबोगरीब बात देखने को मिली कुंडली के डी ब्लॉक में. ईटीवी भारत से बातचीत में कुछ लोगों ने शिकायत की कि विधायक उनकी बात नहीं सुनते, उनके यहां आते भी नहीं और यही कारण है कि उन्हें अपने मोहल्ले के बाहर गेट लगवाने के लिए खुद पैसे इकट्ठा करने पड़े.

जमीनी हकीकत से उलट दावे

जनता की सभी समस्याओं को लेकर विधायक मनोज कुमार से सवाल करने के क्रम में हमने उनके सामने यह सवाल भी रखा. इसपर उनका कहना था कि वे लोग शायद मुझ तक नहीं पहुंचे होंगे या पहले मैंने वहां पर गेट लगवा दिया होगा, लेकिन अगर उन्होंने लगवा लिया है तो अच्छी बात है. इसके अलावा भी विधायक के कई दावे जमीनी हकीकत से जुदा प्रतीत हुए.


Conclusion:खुद पर विश्वास

हालांकि विधायक मनोज कुमार ने अपने कामों पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि बीते 20 साल में यहां पर जो काम नहीं हुए, मैंने पिछले 5 साल में करके दिखाया है. मनोज कुमार बीते 5 साल में कई विवादों में भी रहे हैं. उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. लेकिन इसे उन्होंने ईमानदारी की लड़ाई से जोड़ दिया. वही भाजपा या कांग्रेस किसी को भी चुनौती मानने से इंकार कर दिया और कहा कि हमारी चुनौती खुद हमसे ही है और उम्मीद है टिकट भी मिलेगा और जनता फिर से विश्वास जताएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.