ETV Bharat / state

Greater Noida: जल्द ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मिलेगी दो नए थाने की सौगात, कुल थानों की संख्या 30 हो जाएगी - कुल थानों की संख्या 30 हो जाएगी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द ही दो नए थाने स्थापित किए जाएंगे. बिसरख थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं पिछले काफी समय से तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. दो नए थाने गौर सिटी और चेरी काउंटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 2:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द ही दो नए थाने स्थापित किए जाएंगे. अभी ग्रेनो वेस्ट में रहने वाले करीब दस लाख लोगों की सुरक्षा का जिम्मा मात्र एक बिसरख थाने पर है. बता दें कि बिसरख थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं पिछले काफी समय से तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में अब तक कुल 28 थाने हैं. इसमें महिला थाना भी शामिल है. इन दो नए थानों के बन जाने के बाद पूरी कमिश्नरी में कुल 30 थाने स्थापित हो जाएंगे.

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की तरफ से सरकार को पत्र भेजकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो नए थाने गौर सिटी और चेरी काउंटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. दो नए थाने के निर्माण के बाद जहां लंबित विवेचनाओं में कमी आएगी, वहीं पुलिस की मदद मिलने में भी लोगों को आसानी होगी. पुलिस आयुक्त की तरफ से भेजे गए पत्र में दो नए थानों के लिए मंजूरी मांगी गई है. शासन से मंजूरी मिलते ही चौकी में थाना शुरू कर दिया जाएगा और जल्द ही नए भवन का निर्माण कर नए थानों को उनमें शिफ्ट किया जाएगा. इस साल जिले में सबसे ज्यादा केस बिसरख थाने में दर्ज हुए हैं. आगामी सालों में जिले में कई अन्य थाने स्थापित किए जाने की कवायत चल रही है. यह दोनों ही थाने बिसरख थाना क्षेत्र की एरिया से विभाजित किए जाएंगे.

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नए थाने को लेकर शासन को पत्र लिखा गया है. जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है. लोगों की सुरक्षा कमिश्नरेट पुलिस की पहली प्राथमिकता में है.

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द ही दो नए थाने स्थापित किए जाएंगे. अभी ग्रेनो वेस्ट में रहने वाले करीब दस लाख लोगों की सुरक्षा का जिम्मा मात्र एक बिसरख थाने पर है. बता दें कि बिसरख थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं पिछले काफी समय से तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में अब तक कुल 28 थाने हैं. इसमें महिला थाना भी शामिल है. इन दो नए थानों के बन जाने के बाद पूरी कमिश्नरी में कुल 30 थाने स्थापित हो जाएंगे.

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की तरफ से सरकार को पत्र भेजकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो नए थाने गौर सिटी और चेरी काउंटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. दो नए थाने के निर्माण के बाद जहां लंबित विवेचनाओं में कमी आएगी, वहीं पुलिस की मदद मिलने में भी लोगों को आसानी होगी. पुलिस आयुक्त की तरफ से भेजे गए पत्र में दो नए थानों के लिए मंजूरी मांगी गई है. शासन से मंजूरी मिलते ही चौकी में थाना शुरू कर दिया जाएगा और जल्द ही नए भवन का निर्माण कर नए थानों को उनमें शिफ्ट किया जाएगा. इस साल जिले में सबसे ज्यादा केस बिसरख थाने में दर्ज हुए हैं. आगामी सालों में जिले में कई अन्य थाने स्थापित किए जाने की कवायत चल रही है. यह दोनों ही थाने बिसरख थाना क्षेत्र की एरिया से विभाजित किए जाएंगे.

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नए थाने को लेकर शासन को पत्र लिखा गया है. जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है. लोगों की सुरक्षा कमिश्नरेट पुलिस की पहली प्राथमिकता में है.

ये भी पढ़ेंः

नोएडा: पुलिस कमिश्नर ने महिला सुरक्षा इकाई को तत्काल प्रभाव से किया भंग

नोएडा पुलिस: प्लॉट देने के नाम पर मां-बेटे के साथ 2.78 करोड़ की धोखाधड़ी, केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.