नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 91 पर शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हाईवे पर खड़े एक डंपर में ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसी दौरान एक ट्रक भी डंपर में पीछे से टकरा गया. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Road Accident: दिल्ली के अलीपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
दरअसल, एनएच 91 पर दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोट गांव के पास शनिवार की सुबह लगभग 4:00 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली सिकंदराबाद से दादरी की ओर जा रही थी. कोट गांव के पास ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने सड़क पर खराब खड़े हुए डंपर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद एक ट्रक भी पीछे से डंपर से टकरा गया. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार बुलंदशहर के अहमदगढ़ निवासी दरोगा सिंह (35) व ओम प्रकाश (60) गंभीर रूप से घायल हो गए. ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दरोगा सिंह को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटाया और यातायात को सुचारू कर दिया. पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Road Accident: अलीपुर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों को कुचला, मौत