ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: डिलीवरी बॉय से लूट करने वाले शातिर बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़ - Thana Knowledge Park

थाना नॉलेज पार्क पुलिस शनिवार देर रात एनपीएस मॉल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध पुलिस को आते हुए दिखे. पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.

डिलीवरी बॉय से लूट करने वाले शातिर बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़
डिलीवरी बॉय से लूट करने वाले शातिर बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 1:06 PM IST

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में दो दिन पहले डिलीवरी बॉय से लूटपाट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उसके दूसरे साथी को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस शनिवार देर रात एनपीएस मॉल के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए नजर आए. पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो वे सेक्टर 148 के पास पुश्ते की तरफ भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश थाना रबूपुरा क्षेत्र के निलौनी शाहपुर गांव का रहने वाला गजेंद्र उर्फ भूरा है. जिसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसको पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान जगदीश उर्फ निशांत के रूप में हुई है जो जिला बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के पराणगढ़ का रहने वाला है.

बदमाशों के पास से पुलिस ने ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है. एडीसीपी ने बताया कि जिले में लगातार अपराधियों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Greater Noida: 10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में दो दिन पहले डिलीवरी बॉय से लूटपाट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उसके दूसरे साथी को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस शनिवार देर रात एनपीएस मॉल के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए नजर आए. पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो वे सेक्टर 148 के पास पुश्ते की तरफ भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश थाना रबूपुरा क्षेत्र के निलौनी शाहपुर गांव का रहने वाला गजेंद्र उर्फ भूरा है. जिसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसको पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान जगदीश उर्फ निशांत के रूप में हुई है जो जिला बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के पराणगढ़ का रहने वाला है.

बदमाशों के पास से पुलिस ने ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है. एडीसीपी ने बताया कि जिले में लगातार अपराधियों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Greater Noida: 10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.