नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक कंपनी के सुपरवाइजर से तमंचे के बल पर एक लाख की लूट को अंजाम दिया. बदमाश पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने दनकौर पुलिस से मामले की शिकायत की है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, मूलरूप से गोरखपुर निवासी तेज प्रताप सिंह यमुना प्राधिकरण के लिए केबल बिछाने का कार्य करने वाली कंपनी में सुपरवाइजर हैं. उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को वह ग्रेटर नोएडा से कंपनी का एक लाख रुपये कैश लेकर अपने साथ काम करने वाले कर्मचारी गुलफाम के साथ बाइक पर सवार होकर दनकौर जा रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने तमंचा निकालकर सुपरवाइजर को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद उसके पास से एक लाख रुपये लेकर बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शराब तस्करी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत शराब तस्करी के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 408.60 लीटर शराब और ₹40240 नगद बरामद किए गए हैं.दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे ने सोमवार को बताया कि जिले की पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है जिसके तहत भारत, त्रिलोक, सोहेल उर्फ साहिल ,बाबूलाल और किशन को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी दक्षिण पूर्वी जिले के तीन अलग-अलग सरिता विहार, बदरपुर और जैतपुर थाना क्षेत्र से हुई है. पूछताछ में पांचों आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद से अवैध शराब सस्ते दामों पर दिल्ली लाते थे और यहां ऊंची कीमत पर बेचा करते थे. इनकी गिरफ्तारी से कुल 2270 पव्वा अवैध शराब, एक कार और 40240 कैश बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: चालान से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते थे वाहन, पांच गिरफ्तार