ETV Bharat / state

ग्रेनो प्राधिकरण पांच और गांवों में जल्द बनवाएगा बरातघर, 13 सेक्टरों में बनेंगे सामुदायिक केंद्र

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लोगों की सहूलियत और सुविधा के लिए 5 नए बरातघर बनाने का फैसला किया है. साथ ही पुराने 85 बरातघरों की मरम्मत कराने भी कराएगा.

dfd
dffd
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 6:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पांच और गांवों में जल्द ही बरातघर बनवाने जा रहा है. इनको बनवाने के लिए प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इनके निर्माण में करीब 70 लाख रुपये खर्च होने का आंकलन है. वहीं, पहले से निर्मित 85 अन्य बरातघरों को भी प्राधिकरण दुरुस्त कराने जा रहा है. इस पर करीब 3.63 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन दोनों कार्यों के लिए सहमति दे दी है. प्राधिकरण ने इनके टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत आने गांवों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए पहले से निर्मित बरातघरों की मरम्मत कराने और जिन गांवों में बरातघर नहीं हैं, वहां नए बरातघर बनवाने के निर्देश दिए. सीईओ के निर्देश पर परियोजना विभाग ने 85 गांवों के बरातघरों की मरम्मत कराने और पांच नए बरातघरों के निर्माण की योजना बना ली है.

इन 5 गांवों में बनेंगे नए बरात घरः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव का विकास प्राधिकरण करता है. उन गांवों में मूलभूत सुविधाएं बरात घर और अन्य योजनाएं प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाती है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 5 गांव में नए बरात घर बना रहा है. इन गांवों में देवला, चुहड़पुर, डाढ़ा, सिरसा व रोशनपुर है. प्राधिकरण ने इन बरातघरों को बनवाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल के बार में मारपीट, वीडियो वायरल


85 गांवों के बरात घरों की होगी मरम्मतः जिन 85 गावों के बरातघरों की मरम्मत होनी है, उनमें चिपियाना बुजुर्ग, चिपियाना खुर्द, जौन समाना, जलपुरा, मलकपुर, लखनावली, गुर्जरपुर, बेगमपुर, नवादा, साकीपुर, पाली, पल्ला, रामपुर फतेहपुर, डाबरा, रिठौरी आदि शामिल हैं.


सेक्टरों में 13 सामुदायिक केंद्र भी बनवा रहा प्राधिकरणः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टरों में 13 सामुदायिक केंद्र भी बनवाने जा रहा है. सीईओ के निर्देश पर परियोजना विभाग ने इन सामुदायिक केंद्रों को बनवाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये सामुदायिक केंद्र सेक्टर ईटा वन, सेक्टर 31 (स्वर्णनगरी), सेक्टर 36, सेक्टर 37, पाई वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, फाई-चाई एक्सटेंशन, सेक्टर तीन, ज्यू वन, टू व ज्यू थ्री, ओमीक्रॉन वन ए हैं.

सीईओ ने इन सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र को बनाने पर सहमति दे दी है. सामुदायिक केंद्र दो मंजिला होंगे. ग्राउंड तल पर लॉबी, पार्टी हॉल, किचन स्पेस, स्टोर, एक रूम और लेडीज व जेंट्स ट्वॉयलेट बनाए जाएंगे. जबकि प्रथम तल पर लॉबी, लाइब्रेरी, इंडोर स्पोर्ट्स एक्टिीविटी और लेडीज व जेंट्स ट्वॉयलेट की सुविधा रखे जाने का प्रस्ताव है.

हर सामुदायिक केंद्र में लगभग 50 वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. इन 13 सामुदायिक केंद्रों को बनाने में लगभग 27 करोड़ रुपये खर्च होने का आंकलन है. सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन सामुदायिक केंद्रों को बनवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर काम शुरू कराने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः बोड़ाकी तक होगा मेट्रो का विस्तार, 2.6 किलोमीटर लंबे ट्रैक को बनाने में खर्च होंगे 416 करोड़

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पांच और गांवों में जल्द ही बरातघर बनवाने जा रहा है. इनको बनवाने के लिए प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इनके निर्माण में करीब 70 लाख रुपये खर्च होने का आंकलन है. वहीं, पहले से निर्मित 85 अन्य बरातघरों को भी प्राधिकरण दुरुस्त कराने जा रहा है. इस पर करीब 3.63 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन दोनों कार्यों के लिए सहमति दे दी है. प्राधिकरण ने इनके टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

सीईओ रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत आने गांवों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए पहले से निर्मित बरातघरों की मरम्मत कराने और जिन गांवों में बरातघर नहीं हैं, वहां नए बरातघर बनवाने के निर्देश दिए. सीईओ के निर्देश पर परियोजना विभाग ने 85 गांवों के बरातघरों की मरम्मत कराने और पांच नए बरातघरों के निर्माण की योजना बना ली है.

इन 5 गांवों में बनेंगे नए बरात घरः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव का विकास प्राधिकरण करता है. उन गांवों में मूलभूत सुविधाएं बरात घर और अन्य योजनाएं प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाती है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 5 गांव में नए बरात घर बना रहा है. इन गांवों में देवला, चुहड़पुर, डाढ़ा, सिरसा व रोशनपुर है. प्राधिकरण ने इन बरातघरों को बनवाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल के बार में मारपीट, वीडियो वायरल


85 गांवों के बरात घरों की होगी मरम्मतः जिन 85 गावों के बरातघरों की मरम्मत होनी है, उनमें चिपियाना बुजुर्ग, चिपियाना खुर्द, जौन समाना, जलपुरा, मलकपुर, लखनावली, गुर्जरपुर, बेगमपुर, नवादा, साकीपुर, पाली, पल्ला, रामपुर फतेहपुर, डाबरा, रिठौरी आदि शामिल हैं.


सेक्टरों में 13 सामुदायिक केंद्र भी बनवा रहा प्राधिकरणः ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टरों में 13 सामुदायिक केंद्र भी बनवाने जा रहा है. सीईओ के निर्देश पर परियोजना विभाग ने इन सामुदायिक केंद्रों को बनवाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये सामुदायिक केंद्र सेक्टर ईटा वन, सेक्टर 31 (स्वर्णनगरी), सेक्टर 36, सेक्टर 37, पाई वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, फाई-चाई एक्सटेंशन, सेक्टर तीन, ज्यू वन, टू व ज्यू थ्री, ओमीक्रॉन वन ए हैं.

सीईओ ने इन सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र को बनाने पर सहमति दे दी है. सामुदायिक केंद्र दो मंजिला होंगे. ग्राउंड तल पर लॉबी, पार्टी हॉल, किचन स्पेस, स्टोर, एक रूम और लेडीज व जेंट्स ट्वॉयलेट बनाए जाएंगे. जबकि प्रथम तल पर लॉबी, लाइब्रेरी, इंडोर स्पोर्ट्स एक्टिीविटी और लेडीज व जेंट्स ट्वॉयलेट की सुविधा रखे जाने का प्रस्ताव है.

हर सामुदायिक केंद्र में लगभग 50 वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. इन 13 सामुदायिक केंद्रों को बनाने में लगभग 27 करोड़ रुपये खर्च होने का आंकलन है. सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन सामुदायिक केंद्रों को बनवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर काम शुरू कराने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः बोड़ाकी तक होगा मेट्रो का विस्तार, 2.6 किलोमीटर लंबे ट्रैक को बनाने में खर्च होंगे 416 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.