नई दिल्ली: दिल्ली के डेयरी संचालक लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. बीते दिनों वे अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय से भी मिले थे. उनकी समस्याओं को सुन राय ने आज गाजीपुर डेयरी का निरीक्षण किया.
गाजीपुर डेयरी के पास आज दिल्ली के सभी (10) डेयरी फार्म से जुड़े किसान जमा हुए थे. सभी ने एक सुर में अपनी समस्याओं और अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई. गोपाल राय जब यहां पहुंचे तो उन्हें इन किसानों ने वहां की जगह और समस्याओं से अवगत किया.
किसानों की समस्याओं के लिए कमेटी का गठन
गोपाल राय के साथ ही विभाग से जुड़े अधिकारी भी थे. वहीं पर किसानों की समस्या सुनकर गोपाल राय ने अधिकारी को निर्देश भी दिया. उसके बाद वे सभा स्थल पहुंचे, जहां दिल्ली की सभी 10 डेयरी से जुड़े किसान जमा हुए थे.
उन लोगों को गोपाल राय ने संबोधित किया. उसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन किसानों की समस्याओं के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें उनके प्रतिनिधि भी शामिल हैं. वह कमेटी जल्द से जल्द रिपोर्ट देगी.
किसानों को मिले डेयरी का मालिकाना हक
गोपाल राय से मिलकर इन किसानों ने मांग की थी कि डेयरी का मालिकाना हक उन्हें मिले, वहां पर गोबर गैस प्लांट लगाया जाए और प्लांट नहीं बनने तक एमसीडी जो चालान काटती है, उससे उन्हें मुक्ति दी जाए. डेयरी की कीमत पर ब्याज माफ किया जाए. इन्हें दिल्ली जल बोर्ड का पानी उपलब्ध कराया जाए. साथ ही पशुओं की दवा और वैक्सीन सरकारी अस्पताल में मुफ्त हो और लाइसेंस फीस और खुला टैक्स माफ किया जाए.