नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में घर के बाहर धूप सेंक रही महिला से हथियार के दम पर बदमाश ने सोने की चेन छीन ली है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें एक महिला को खुद ही सोने की चेन जमीन पर फेंकते और बदमाश द्वारा उसे लेकर भागते देखा जा रहा है. आसपास कई अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन बदमाश को किसी का खौफ नहीं था. (Snatching from woman at pistol point in Ghaziabad)
गाजियाबाद के लोनी इलाके के डीएलएफ अंकुर विहार स्थित गोकुलधाम कॉलोनी में दिन के समय को घटना को अंजाम दिया गया है. बदमाश के हाथ में पिस्टल था और वह महिला को डराता धमकाता दिख रहा है. वहीं मामले में पुलिस ने ट्विटर पर सफाई दी है. पुलिस ने कहा है कि थाना लोनी पर अभियोग पंजीकृत करके घटना के खुलासे की कोशिश की जा रही है.
बता दें, गाजियाबाद में झपटमारी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में टीला थाना क्षेत्र में ऐसी ही वारदात के सामने आई जिसमें एक बुजुर्ग महिला से पीछे से आए बदमाश ने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया. सीसीटीवी फुटेज में यह घटना कैद हो गई थी. बताया जा रहा है कि जिस समय वारदात हुई, उस समय बुजुर्ग महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. मॉर्निंग वॉक के समय बदमाश अपना टारगेट तलाश रहा था.