ETV Bharat / state

Theft of 45 Lakh: गाजियाबाद में 45 लाख का गोल्ड और सिल्वर चोरी, एलपीजी कंपनी यूनिफार्म पहन कर दाखिल हुआ था चोर - गाजियाबाद में 45 लाख का गोल्ड और सिल्वर चोरी

गाजियाबाद में एक फ्लैट में करीब 45 लाख रुपये के सोने-चांदी की चोरी को अंजाम दिया गया है. जांच में सामने आया है कि चोर बिल्डिंग में एलपीजी गैस कंपनी के कर्मचारी की यूनिफॉर्म पहनकर दाखिल हुआ था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Gold and silver worth 45 lakhs stolen in Ghaziabad
Gold and silver worth 45 lakhs stolen in Ghaziabad
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:09 AM IST

वेक चंद्र, डीसीपी, ट्रांस हिंडन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एलपीजी गैस कंपनी के कर्मचारी की यूनिफॉर्म पहनकर चोर द्वारा बिल्डिंग में दाखिल होने और चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. चोर ने फ्लैट से करीब 45 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए हैं. इसके साथ ही हजारों रुपये की नकदी की भी चोरी की गई है. बताया जा रहा है कि यह एक व्यापारी का घर है. इस बारे में सोमवार रात पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल मामला शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 के गिरधर प्लाजा का है. यहां रहने वाले व्यापारी के घर पर उनकी गैरमौजूदगी में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. व्यापारी सुबह अपने काम पर गया था और जब शाम को वह लौट कर आया तो फ्लैट का ताला टूटा पाकर हैरान रह गया. बताया गया कि चोर गिरधर प्लाजा में एलपीजी गैस कंपनी के कर्मचारी की यूनिफॉर्म पहनकर दाखिल हुआ था. पुलिस को यह सुराग सीसीटीवी कैमरे से मिला है. गिरधर प्लाजा काफी व्यस्त जगह पर स्थित है और पास में ही पुलिस थाना भी है. ऐसे में चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना कई सवाल खड़े करता है.

यह भी पढ़ें-सदर बाजार में शॉपिंग करना चाचा-भतीजे को पड़ा भारी, मोबाइल छीनकर भागा आरोपी

डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र ने बताया की, गिरधर प्लाजा के अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए हैं, जिसमें कुछ लोगों की पहचान हुई है. इनकी तलाश भी की जा रही है. वहीं घटना के बाद आसपास के लोग भी सतर्क हो गए हैं और चोरों के वारदात को अंजाम देने के तरीके को लेकर चिंतित भी हैं. आशंका है कि चोर को घर में रखी नकदी व सोने-चांदी के बारे में जानकारी थी.

यह भी पढ़ें-फतेहपुर बेरीः घरों में सेंधमारी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, चार मोबाइल फोन बरामद

वेक चंद्र, डीसीपी, ट्रांस हिंडन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एलपीजी गैस कंपनी के कर्मचारी की यूनिफॉर्म पहनकर चोर द्वारा बिल्डिंग में दाखिल होने और चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. चोर ने फ्लैट से करीब 45 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए हैं. इसके साथ ही हजारों रुपये की नकदी की भी चोरी की गई है. बताया जा रहा है कि यह एक व्यापारी का घर है. इस बारे में सोमवार रात पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल मामला शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 के गिरधर प्लाजा का है. यहां रहने वाले व्यापारी के घर पर उनकी गैरमौजूदगी में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. व्यापारी सुबह अपने काम पर गया था और जब शाम को वह लौट कर आया तो फ्लैट का ताला टूटा पाकर हैरान रह गया. बताया गया कि चोर गिरधर प्लाजा में एलपीजी गैस कंपनी के कर्मचारी की यूनिफॉर्म पहनकर दाखिल हुआ था. पुलिस को यह सुराग सीसीटीवी कैमरे से मिला है. गिरधर प्लाजा काफी व्यस्त जगह पर स्थित है और पास में ही पुलिस थाना भी है. ऐसे में चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना कई सवाल खड़े करता है.

यह भी पढ़ें-सदर बाजार में शॉपिंग करना चाचा-भतीजे को पड़ा भारी, मोबाइल छीनकर भागा आरोपी

डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र ने बताया की, गिरधर प्लाजा के अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए हैं, जिसमें कुछ लोगों की पहचान हुई है. इनकी तलाश भी की जा रही है. वहीं घटना के बाद आसपास के लोग भी सतर्क हो गए हैं और चोरों के वारदात को अंजाम देने के तरीके को लेकर चिंतित भी हैं. आशंका है कि चोर को घर में रखी नकदी व सोने-चांदी के बारे में जानकारी थी.

यह भी पढ़ें-फतेहपुर बेरीः घरों में सेंधमारी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, चार मोबाइल फोन बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.