नई दिल्ली:शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके में संदिग्ध हालत में पांच मंजिला इमारत से गिरकर 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
मृतका की पहचान शबाना के तौर पर हुई है. वह अपने परिवार के साथ गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के आराम पार्क की गली नंबर 5 की एक इमारत में पांचवे फ्लोर पर रहती थी.
कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थी
बताया जा रहा है कि मंगलवार तकरीबन 11 बजे जो शबाना कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थी. जहां पैर फिसलने से वह नीचे गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई .
ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के पलायन का फिर गवाह बनती दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल पर उमड़ी भीड़
सूचना के बाद मौके पर गीता कॉलोनी थाना के एसएचओ संजय भट्ट पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किस हालात में युवती छत से गिरी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट..