ETV Bharat / state

नोएडा में स्कॉर्पियो पर लड़की ने किया स्टंट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने गाड़ी सीज की

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 5:57 PM IST

नोएडा में व्यस्त सड़क पर चलती स्कॉर्पियो पर एक लड़की ने स्टंट किया (stunt on Scorpio). उस स्टंट का लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई और गाड़ी को सीज (Noida police seized) कर कानूनी कार्रवाई शुरू की.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र में देखा जाए तो स्टंट करने वालों की भरमार है. समय-समय पर उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर- 113 थाना क्षेत्र में आया है जहां एक लड़की स्कॉर्पियो गाड़ी के बोनट पर स्टंट करती देखी गई. लोगों ने उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो को जब पुलिस ने देखा तो संज्ञान में लेते हुए गाड़ी की तलाश शुरू की और गाड़ी सीज कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में बुलडोजर के ड्राइवर को शराबी ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल हुआ तो पहुंचा हवालात

पुलिस ने गाड़ी सीज की : नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में चलती हुई स्कॉर्पियो गाड़ी up16 cf 0600 के बोनट पर एक लड़की लेट कर रोड पर खुलेआम स्टंट कर रही थी. लड़की को स्टंट करता देख आसपास के लोगों ने स्टंट का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर लड़की के स्टंट को वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और गाड़ी की तलाश की और उसके खिलाफ कार्रवाई की.


डीसीपी ट्रैफिक का कहना : स्कॉर्पियो कार पर लड़की के स्टंट किए जाने के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद का कहना है कि पूरा प्रकरण संज्ञान में आने के बाद उक्त वाहन को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर नियमानुसार वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह का स्टंट अगर किसी के स्तर से करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पूरे प्रकरण की जांच संबंधित थाने को सौंप दी गई है.

ये भी पढ़ें :-नोएडा की एक सोसाइटी में मारपीट करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में स्कार्पियो कार पर लड़की ने किया स्टंट

नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र में देखा जाए तो स्टंट करने वालों की भरमार है. समय-समय पर उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर- 113 थाना क्षेत्र में आया है जहां एक लड़की स्कॉर्पियो गाड़ी के बोनट पर स्टंट करती देखी गई. लोगों ने उसका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो को जब पुलिस ने देखा तो संज्ञान में लेते हुए गाड़ी की तलाश शुरू की और गाड़ी सीज कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में बुलडोजर के ड्राइवर को शराबी ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल हुआ तो पहुंचा हवालात

पुलिस ने गाड़ी सीज की : नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में चलती हुई स्कॉर्पियो गाड़ी up16 cf 0600 के बोनट पर एक लड़की लेट कर रोड पर खुलेआम स्टंट कर रही थी. लड़की को स्टंट करता देख आसपास के लोगों ने स्टंट का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर लड़की के स्टंट को वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और गाड़ी की तलाश की और उसके खिलाफ कार्रवाई की.


डीसीपी ट्रैफिक का कहना : स्कॉर्पियो कार पर लड़की के स्टंट किए जाने के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद का कहना है कि पूरा प्रकरण संज्ञान में आने के बाद उक्त वाहन को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर नियमानुसार वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह का स्टंट अगर किसी के स्तर से करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पूरे प्रकरण की जांच संबंधित थाने को सौंप दी गई है.

ये भी पढ़ें :-नोएडा की एक सोसाइटी में मारपीट करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में स्कार्पियो कार पर लड़की ने किया स्टंट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.