नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की चपेट में सिर्फ आम जनता ही नहीं दिल्ली पुलिस भी आ रही है. वहीं बहुत से पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर वापस अपनी ड्यूटी पर लौट गए हैं. इसी क्रम में बुधवार को कोरोना से जंग जीत कर यौद्धा बनकर गाजीपुर थाना के एसएचओ प्रेम सिंह वापस अपनी ड्यूटी पर लौटे. इस दौरान उनको गुलदस्ता दिया गया और ढोल-नगाड़ों संग उनका स्वागत हुआ.
28 मई को हुए होम आइसोलेट
आपको बता दें कि कोरोना के लक्षण सामने आने के बाद 28 मई से प्रेम सिंह 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में थे. 30 मई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं जैसे ही उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई उसके बाद प्रेम सिंह ने ड्यूटी जॉइन कर ली.
'कोरोना का हिम्मत से करे सामना'
प्रेम सिंह ने बताया कि जब से वह कोरोना संक्रमित हुए तब से ही उन्हें दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग मिला. आला अधिकारी लगातार उनके संपर्क में रहें. इतना ही नहीं, उनका रोजाना हाल पूछते रहें. प्रेम सिंह ने कहा कि कोरोना से घबराने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि इसका हिम्मत से मुकाबला करना चाहिए.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के जवान भी लगातार कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहें हैं. दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल से लेकर डीसीपी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. करीब आधा दर्जन जवानों की जान भी जा चुकी है.