नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. इस दौरान ना वह अपनी जान की परवाह करते हैं और ना ही दूसरों की फिक्र करते हैं. ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया है. यहांं एक युवक चलती गाड़ी से उतर जाता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और गाड़ी पर 15000 का चालान किया है.
लोगो ने की कार्रवाई की मांग: मामला गाजियाबाद की राज नगर एक्सटेंशन का बताया जा रहा है. गुरुवार से यह वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक युवक चलती गाड़ी से उतर कर एक स्टंट किया. रील बनाने के लिए उसने सब कुछ किया. पुलिस का कहना है कि रील बनाने के लिए उसने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है. स्टंट के दौरान कोई बड़ा हादसा हो सकता था. युवक को इस बात की कोई परवाह नहीं थी. सोशल मीडिया पर लोगों की नजर पड़ी और वीडियो वायरल हो गया. आखिरकार पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गाड़ी पर चालान कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Women and Minor Caught: सम्मोहित कर महिलाओं से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, महिला सहित नाबालिग लड़की को पकड़ा गया
रील का नशा जानलेवा: पुलिस ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है. रील बनाने के चक्कर में लोग गाजियाबाद में ऐसी-ऐसी हरकतें कर रहे हैं, यह किसी से छुपा नहीं है. यहां एक के बाद एक कई खतरनाक रील बनाने के मामले सामने आ रहे हैं. लोगों की जान आफत में आ जाती है, मगर रील बनने वालों को बिल्कुल भी परवाह नहीं है. बहरहाल, अब ये देखना होगा की इस तरह की कार्रवाई से लोगों को कितना सबक मिलता है.
ये भी पढ़ें: Gambling in IPL: आईपीएल में सट्टेबाजी के रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने दो जुआरियों को किया गिरफ्तार