ETV Bharat / state

गाजियाबाद के गैंगस्टर याकूब की 60 लाख की संपत्ति कुर्क

गाजियाबाद पुलिस ने गैंगस्टर याकूब की संपत्ति को जब्त कर लिया है. उस पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज था, जिसके बाद उसकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई और उसके मकान और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया.

गाजियाबाद के गैंगस्टर याकूब की संपत्ति जब्त करने पहुंची पुलिस
गाजियाबाद के गैंगस्टर याकूब की संपत्ति जब्त करने पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 6:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नामी गैंगस्टर याकूब की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज था और कोर्ट के आदेश पर उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम मंगलवार को जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए पहुंची और गैंगस्टर याकूब के मकान पर पुलिस ने अपना ताला जड़ दिया. उसके घर के सामने बोर्ड भी लगा दिया गया कि यह संपत्ति अब सरकार की है.

मामला लोनी इलाके का है. यहां का गैंगस्टर याकूब किसी समय में अपना रौब कायम करने के लिए लोगों पर धौंस दिखाया करता था. उस पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. लिहाजा उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. लोनी के अशोक विहार इलाके में गैंगस्टर याकूब का मकान है. आरोपी गैंगस्टर याकूब ने अपराध से अर्जित आय एकत्रित करके इस मकान और वाहन को खरीदा था. पुलिस ने आरोपी पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी और अब उस पर बड़ा शिकंजा कसना शुरू हो गया है.

मंगलवार को याकूब के मकान पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और उसके मकान को कुर्क कर लिया. इस पर ताला जड़ दिया गया. जिस इलाके में कभी खुद को गैंगस्टर बताकर लोगों पर याकूब रौब जमाया करता था.


सीओ रजनीश उपाध्याय का कहना है कि लोनी थाने में मुकदमा गैंगस्टर एक्ट में दर्ज था. आरोपी याकूब की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इसमें उसके मकान और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. जिस मकान और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है, उसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है.

गाजियाबाद के गैंगस्टर याकूब की संपत्ति जब्त करने पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच का पुलिस बनकर लूट करने का आरोपी, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

बता दें, गाजियाबाद में हाल ही में कमिश्नरेट सिस्टम भी लागू कर दिया गया है. इसके चलते अधिकारियों को उनके नए कार्यभार भी सौंप दिए गए हैं. नए कमिश्नर ने आते ही दिशा निर्देश दिए हैं कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार की पॉलिसी को पूरी तरह से फॉलो करके उसे अमल में लाया जाए.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नामी गैंगस्टर याकूब की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया है. बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज था और कोर्ट के आदेश पर उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम मंगलवार को जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए पहुंची और गैंगस्टर याकूब के मकान पर पुलिस ने अपना ताला जड़ दिया. उसके घर के सामने बोर्ड भी लगा दिया गया कि यह संपत्ति अब सरकार की है.

मामला लोनी इलाके का है. यहां का गैंगस्टर याकूब किसी समय में अपना रौब कायम करने के लिए लोगों पर धौंस दिखाया करता था. उस पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. लिहाजा उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. लोनी के अशोक विहार इलाके में गैंगस्टर याकूब का मकान है. आरोपी गैंगस्टर याकूब ने अपराध से अर्जित आय एकत्रित करके इस मकान और वाहन को खरीदा था. पुलिस ने आरोपी पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी और अब उस पर बड़ा शिकंजा कसना शुरू हो गया है.

मंगलवार को याकूब के मकान पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और उसके मकान को कुर्क कर लिया. इस पर ताला जड़ दिया गया. जिस इलाके में कभी खुद को गैंगस्टर बताकर लोगों पर याकूब रौब जमाया करता था.


सीओ रजनीश उपाध्याय का कहना है कि लोनी थाने में मुकदमा गैंगस्टर एक्ट में दर्ज था. आरोपी याकूब की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इसमें उसके मकान और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. जिस मकान और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है, उसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है.

गाजियाबाद के गैंगस्टर याकूब की संपत्ति जब्त करने पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच का पुलिस बनकर लूट करने का आरोपी, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

बता दें, गाजियाबाद में हाल ही में कमिश्नरेट सिस्टम भी लागू कर दिया गया है. इसके चलते अधिकारियों को उनके नए कार्यभार भी सौंप दिए गए हैं. नए कमिश्नर ने आते ही दिशा निर्देश दिए हैं कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार की पॉलिसी को पूरी तरह से फॉलो करके उसे अमल में लाया जाए.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.