नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली से पहले धनतेरस पर गाजियाबाद पुलिस ने लोगों को एक तोहफा दिया है. पुलिस ने धनतेरस के दिन करीब आठ लाख कीमत के मोबाइल फोन उन लोगों को वापस लौटा दिए जो चोरी हो गए थे या फिर खो गए थे. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से यह मोबाइल फोन बरामद किए और लोगों को बुलाकर उनका मोबाइल फोन लौटा (ghaziabad police returned lost mobile to people) दिया. इसपर लोगों ने भी पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि दिवाली पर पुलिस ने उनका खोया हुआ मोबाइल फोन लौटा कर उन्हें बड़ा तोहफा दे दिया है.
गाजियाबाद में सर्विलांस टीम ने हाल ही में भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद किए थे. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल फोन को तलाश कर इसकी जानकारी दी और शनिवार को पुलिस लाइन बुलाकर उनके फोन वापस कर दिए गए. सीओ अंशु जैन ने बताया कि करीब 53 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे जिनकी कीमत करीब 8 लाख है. मोबाइल फोन मालिकों को उनके फोन लौटा दिए गए हैं. वहीं धनतेरस के दिन अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस मिलने से लोगों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनी.
इनमें कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका फोन खरीदे जाने के कुछ दिन बाद ही चोरी हो गया था. इन्हीं पीड़ितों में से एक सतीश कुमार ने बताया कि उनके बेटे ने उन्हें मोबाइल फोन गिफ्ट किया था, लेकिन कुछ समय बाद वह चोरी हो गया. बेटे द्वारा दिया गया उपहार खो जाने से उन्हें काफी दुख हुआ लेकिन आज फोन वापस मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
![w](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-mobile-vis-dlc10020mp4_22102022163542_2210f_1666436742_1015.jpg)
यह भी पढ़ें-सीआर पार्क थाने की पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 8 मोबाइल, 2 मोटरसाइकलें बरामद
पुलिस की तरफ से की गई यह कोशिश काबिले तारीफ है, क्योंकि आमतौर पर पुलिस पर मोबाइल फोन के खोने की शिकायत ठीक से न लिखने के आरोप लगते रहते हैं. इससे पहले भी गाजियाबाद पुलिस ने करीब 111 लोगों के फोन बरामद कर उन्हें वापस लौटाए थे. उस समय बरामद सभी मोबाइल फोन की कीमत कुल मिलाकर करीब 25 लाख रुपये बताई गई थी.
![w](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-mobile-vis-dlc10020mp4_22102022163542_2210f_1666436742_836.jpg)