ETV Bharat / state

हिंडन नदी में मृत अवस्था में मिलीं सात गायें, गाजियाबाद पुलिस करवा रही पोस्टमार्टम - गायों का पोस्टमार्टम

गाजियाबाद स्थित हिंडन नदी में सात गायें मृत अवस्था पाई गईं, जिन्हें लेकर सनसनी फैल गई कि आखिर इन गायों का हत्यारा कौन है? अब इस मामले में पुलिस गायों का पोस्टमार्टम करा रही है.

ncr news
मृत अवस्था में मिलीं सात गायें
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 11:04 PM IST

गायों का पोस्टमार्टम

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस सात गायों का पोस्टमार्टम करा रही है. उसका विसरा प्रिजर्व किया गया है. मामला गायों की संदिग्ध मौत का है. दरअसल, सात गाय हिंडन नदी में मृत अवस्था में पाई गई, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है.

मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हिंडन नदी का है. पुलिस को बुधवार शाम सूचना मिली कि हिंडन नदी में सात गाय के शव तैर रहे हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसके बाद उनका विसरा भी प्रिजर्व कराया जा रहा है. डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा का कहना है कि मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मामले की जांच भी कराई जा रही है.

पुलिस ने यहीं पर अपनी जिम्मेदारी खत्म नहीं की बल्कि पुलिस की मौजूदगी में ही गायों का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी की गई. एक संगठन ने इसमें अहम भूमिका निभाई, जिन्हें पुलिस का पूरा सहयोग भी मिला. पुलिस ने इस मामले में काफी त्वरित कार्य किया है और लोग भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस मामले में गायों की मौत का कारण भी पुख्ता रूप से सामने आएगा.

डॉक्टरों की मानें तो गायों के शवों को नदी में फेंकने से हिंडन नदी का जल भी प्रदूषित होता है. क्योंकि इस जल का प्रयोग पीने के लिए भी किया जाता है. नदी का जल प्रदूषित होने से बीमारी फैलने का अंदेशा रहता है. वहीं, लोगों का कहना है कि हिंडन नदी के पास में एक गौशाला है. उसकी भी जांच होनी चाहिए कि कहीं गाय उस गौशाला से तो नहीं है, जिसकी मृत्यु के बाद शव को दफनाने के बदले जल प्रवाह किया गया हो. यह जांच का विषय है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने मेट्रो का कर्ज चुकाने से किया इनकार, दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दाखिल

गायों का पोस्टमार्टम

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस सात गायों का पोस्टमार्टम करा रही है. उसका विसरा प्रिजर्व किया गया है. मामला गायों की संदिग्ध मौत का है. दरअसल, सात गाय हिंडन नदी में मृत अवस्था में पाई गई, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है.

मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हिंडन नदी का है. पुलिस को बुधवार शाम सूचना मिली कि हिंडन नदी में सात गाय के शव तैर रहे हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इसके बाद उनका विसरा भी प्रिजर्व कराया जा रहा है. डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा का कहना है कि मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मामले की जांच भी कराई जा रही है.

पुलिस ने यहीं पर अपनी जिम्मेदारी खत्म नहीं की बल्कि पुलिस की मौजूदगी में ही गायों का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी की गई. एक संगठन ने इसमें अहम भूमिका निभाई, जिन्हें पुलिस का पूरा सहयोग भी मिला. पुलिस ने इस मामले में काफी त्वरित कार्य किया है और लोग भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस मामले में गायों की मौत का कारण भी पुख्ता रूप से सामने आएगा.

डॉक्टरों की मानें तो गायों के शवों को नदी में फेंकने से हिंडन नदी का जल भी प्रदूषित होता है. क्योंकि इस जल का प्रयोग पीने के लिए भी किया जाता है. नदी का जल प्रदूषित होने से बीमारी फैलने का अंदेशा रहता है. वहीं, लोगों का कहना है कि हिंडन नदी के पास में एक गौशाला है. उसकी भी जांच होनी चाहिए कि कहीं गाय उस गौशाला से तो नहीं है, जिसकी मृत्यु के बाद शव को दफनाने के बदले जल प्रवाह किया गया हो. यह जांच का विषय है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने मेट्रो का कर्ज चुकाने से किया इनकार, दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दाखिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.