नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निगम में महापौर और पार्षद पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से वोट पड़ेंगे. जबकि, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए मतपत्र के जरिए वोटिंग होगी.
जनपद गाजियाबाद में विभिन्न निर्वाचन कार्यों के लिए 12893 कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है. जनपद में निष्पक्ष एवं निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए 128 सेक्टर व 26 जोन बनाये गए हैं. सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है तथा उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण आगामी सप्ताह में दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Drugs in delhi: अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भारत में तेज हुई हेरोइन की तस्करी
जनपद में 9 निकायों के अध्यक्ष एवं महापौर पद का निर्वाचन तथा 294 पार्षद एवं सदस्य पदों का निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा. नगर निगम गाजियाबाद के एक महापौर और 100 पार्षद पदों का निर्वाचन ईवीएम से सम्पन्न कराया जाएगा. नगर निगम गाजियाबाद में कुल 1264 मतदान स्थल बनाए गए हैं.