ETV Bharat / state

Ghaziabad Conversion Case: गेमिंग ऐप धर्मांतरण मामले का आरोपी रिमांड खत्म होने के बाद गया जेल, जानिए क्या उगले राज - गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो को सोमवार को फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने 72 घंटे की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया और दोबारा रिमांड की मांग नहीं की.

f
rgrf
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 3:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण मामले के आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो की 3 दिन की पुलिस रिमांड सोमवार को खत्म हो गई. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. फिलहाल वह डासना जेल में है. सूत्रों के मुताबिक, 3 दिन के रिमांड के दौरान उसने अपने पाकिस्तानी कनेक्शन को स्वीकार कर लिया है. पुलिस के पास उसके खिलाफ कई डिजिटल सबूत हैं. पुलिस ने 3 दिन की रिमांड यानी करीब 72 घंटे खत्म होने के बाद उसको अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया.

पाकिस्तान से जुड़ा राज उगला क्याः रिमांड की अवधि में पुलिस ने लगातार बद्दो के पाकिस्तानी कनेक्शन को खंगाला. साथ ही उससे संबंधित जो भी सबूत पुलिस को मिले, उनसे बद्दो का आमना सामना कराया गया. उन्हीं सबूतों के आधार पर पूछताछ की गई. सूत्र बताते हैं कि बद्दो काफी घबराया हुआ है. उससे 200 से ज्यादा सवाल जब पूछे गए तो अधिकतर सवालों का जवाब नहीं दे पाया. उसने पुलिस को घुमाने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. बद्दो से यूपी एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी पूछताछ की.

यह भी पढ़ेंः धर्मांतरण मामले में नया खुलासा, आरोपी बद्दो के मोबाइल में मिले 30 पाकिस्तानी नंबर

सोशल मीडिया से संबंधित पूछे गए सवालः बद्दो से पूछताछ के दौरान उसके कई सोशल मीडिया अकाउंट भी उसको दिखाए गए. जिसमें उसकी पाकिस्तान में बैठे आकाओं से बातचीत की चैट थी. इसके बाद वह काफी डर गया. कुछ इंस्टाग्राम आईडी भी पुलिस को मिली है, जो पाकिस्तान से कनेक्टेड है. डीसीपी निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में यह पूरा मामला है.

बद्दो से यह सवाल पूछे गएः

  1. उसने धर्मांतरण का कार्य किसके इशारे पर शुरू किया?
  2. क्या पाकिस्तान में उसके आका बैठे हैं? वह उनसे किस तरह से संपर्क में रहता है?
  3. वह किस तरह से शिकार को चिह्नित करता है?
  4. उससे जो ईमेल आईडी पता चली है वह पाकिस्तान में किस व्यक्ति की ईमेल आईडी है?

इनमें से कुछ सवालों के जवाब उसने हां और ना में दिए, लेकिन कुछ सवालों पर वह सिर्फ गर्दन हिलाता रहा. उससे उसके बैंक खातों में हुई लेनदेन के विषय में भी सवाल पूछा गया. पुलिस जानकारी में जुटी हुई है कि बाहरी देशों से उसके अकाउंट में कितनी धनराशि आई है.

यह भी पढ़ेंः गेमिंग ऐप से धर्मांतरण कराने का मुख्य आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबादः गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण मामले के आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो की 3 दिन की पुलिस रिमांड सोमवार को खत्म हो गई. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. फिलहाल वह डासना जेल में है. सूत्रों के मुताबिक, 3 दिन के रिमांड के दौरान उसने अपने पाकिस्तानी कनेक्शन को स्वीकार कर लिया है. पुलिस के पास उसके खिलाफ कई डिजिटल सबूत हैं. पुलिस ने 3 दिन की रिमांड यानी करीब 72 घंटे खत्म होने के बाद उसको अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया.

पाकिस्तान से जुड़ा राज उगला क्याः रिमांड की अवधि में पुलिस ने लगातार बद्दो के पाकिस्तानी कनेक्शन को खंगाला. साथ ही उससे संबंधित जो भी सबूत पुलिस को मिले, उनसे बद्दो का आमना सामना कराया गया. उन्हीं सबूतों के आधार पर पूछताछ की गई. सूत्र बताते हैं कि बद्दो काफी घबराया हुआ है. उससे 200 से ज्यादा सवाल जब पूछे गए तो अधिकतर सवालों का जवाब नहीं दे पाया. उसने पुलिस को घुमाने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. बद्दो से यूपी एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी पूछताछ की.

यह भी पढ़ेंः धर्मांतरण मामले में नया खुलासा, आरोपी बद्दो के मोबाइल में मिले 30 पाकिस्तानी नंबर

सोशल मीडिया से संबंधित पूछे गए सवालः बद्दो से पूछताछ के दौरान उसके कई सोशल मीडिया अकाउंट भी उसको दिखाए गए. जिसमें उसकी पाकिस्तान में बैठे आकाओं से बातचीत की चैट थी. इसके बाद वह काफी डर गया. कुछ इंस्टाग्राम आईडी भी पुलिस को मिली है, जो पाकिस्तान से कनेक्टेड है. डीसीपी निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में यह पूरा मामला है.

बद्दो से यह सवाल पूछे गएः

  1. उसने धर्मांतरण का कार्य किसके इशारे पर शुरू किया?
  2. क्या पाकिस्तान में उसके आका बैठे हैं? वह उनसे किस तरह से संपर्क में रहता है?
  3. वह किस तरह से शिकार को चिह्नित करता है?
  4. उससे जो ईमेल आईडी पता चली है वह पाकिस्तान में किस व्यक्ति की ईमेल आईडी है?

इनमें से कुछ सवालों के जवाब उसने हां और ना में दिए, लेकिन कुछ सवालों पर वह सिर्फ गर्दन हिलाता रहा. उससे उसके बैंक खातों में हुई लेनदेन के विषय में भी सवाल पूछा गया. पुलिस जानकारी में जुटी हुई है कि बाहरी देशों से उसके अकाउंट में कितनी धनराशि आई है.

यह भी पढ़ेंः गेमिंग ऐप से धर्मांतरण कराने का मुख्य आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.