ETV Bharat / state

गाजियाबाद डासना जेल के हेड वार्डन की लाश रेलवे पटरी पर मिली, आत्महत्या की आशंका - गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद के डासना जेल में तैनात हेड वार्डन संजीव कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की जांच कर रही है.

डासना जेल के हेड वार्डन की लाश रेलवे पटरी पर मिली
डासना जेल के हेड वार्डन की लाश रेलवे पटरी पर मिली
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 10:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डासना जेल में तैनात हेड वार्डन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, उनकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है. पुलिस को शक है कि उन्होंने आत्महत्या की है, हालांकि पूरे मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

दरअसल, मामला गाजियाबाद की डासना इलाके का है, जहां पर पुलिस को रविवार को रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर एक लाश मिली. लाश की शिनाख्त पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद की. पता चला कि मृतक डासना जेल में तैनात हेड वार्डन संजीव कुमार है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. हालांकि, इसके पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है.

बता दें कि मृतक संजीव कुमार आगरा के रहने वाले थे. मृतक की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही औपचारिक तौर पर जानकारी साझा की जाएगी. जेल प्रशासन पर भी यह मामला कई सवाल छोड़ गया है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर संजीव ने आत्महत्या की है तो उसके पीछे का कारण क्या है? फिलहाल पुलिस को कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि मृतक संजीव को डासना जेल में बतौर वार्डन जुलाई महीने में ही तैनाती की गई थी.

ये भी पढ़ें:

  1. 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत डासना जेल में आयोजित हो रही कई प्रतियोगिताएं, कैदी ले रहे हिस्सा
  2. दिल्ली पुलिस के सिपाही ने की आत्महत्या करने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डासना जेल में तैनात हेड वार्डन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, उनकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है. पुलिस को शक है कि उन्होंने आत्महत्या की है, हालांकि पूरे मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

दरअसल, मामला गाजियाबाद की डासना इलाके का है, जहां पर पुलिस को रविवार को रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर एक लाश मिली. लाश की शिनाख्त पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद की. पता चला कि मृतक डासना जेल में तैनात हेड वार्डन संजीव कुमार है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. हालांकि, इसके पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है.

बता दें कि मृतक संजीव कुमार आगरा के रहने वाले थे. मृतक की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही औपचारिक तौर पर जानकारी साझा की जाएगी. जेल प्रशासन पर भी यह मामला कई सवाल छोड़ गया है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर संजीव ने आत्महत्या की है तो उसके पीछे का कारण क्या है? फिलहाल पुलिस को कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि मृतक संजीव को डासना जेल में बतौर वार्डन जुलाई महीने में ही तैनाती की गई थी.

ये भी पढ़ें:

  1. 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत डासना जेल में आयोजित हो रही कई प्रतियोगिताएं, कैदी ले रहे हिस्सा
  2. दिल्ली पुलिस के सिपाही ने की आत्महत्या करने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.