नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज किया गया है. साइकिल सवार की हालत नाजुक बताई जा रही है. वीडियो देख कर पता चलता है कि साइकिल सवार अपनी गति में सही दिशा में जा रहा था. गलती कार चालक की है. पुलिस आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रफ्तार का कहर वीडियो में दिखा: मामला गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन इलाके का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल सवार जा रहा होता है. पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी आती है और साइकिल सवार को टक्कर मारती हुई निकल जाती है. वीडियो 4 जून का बताया जा रहा है, जो अब वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि अब तक कार सवार को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
ये भी पढ़ें: Delhi road Accident: क्लस्टर बस के ब्रेक फेल ने याद दिलाई साल 2007 की घटना, जानिए क्या हुआ था उस दिन ...
आखिर कब तक लापरवाही?: तेज रफ्तार का कहर इससे पहले भी कई बार गाजियाबाद की सड़कों पर देखा गया है. नियम-कायदे सख्त होने के बावजूद लोग ट्रैफिक नियमों को मानने को तैयार नहीं हैं. नतीजा यह है कि उसका खामियाजा पैदल यात्री, कोई साइकिल सवार या दो पहिया वाहन चालक को भुगतना पड़ रहा होता है. घटना के बाद से अब तक साइकिल सवार की हालत नाजुक है और वह अस्पताल में एडमिट है. लोग ट्विटर पर पुलिस से इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर सवाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Karnataka Road Accident: सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकराई एंबुलेंस, तीन की मौत