नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना का जल स्तर प्रत्येक घंटे नए रिकॉर्ड बना रहा है. यमुना में आई बाढ़ का पानी गीता कॉलोनी श्मशान घाट में घुस गया है जिसकी वजह से श्मशान घाट को बंद करना पड़ा है. श्मशान घाट में कई फुट पानी जमा हो गया है जिससे सारे प्लेटफार्म जलमग्न हो गए हैं. लकड़िया भी गीली हो गई हैं.
दिल्ली में बुधवार रात 12 बजे यमुना का जलस्तर 208 .18 मीटर तक पहुंच गया. जल स्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ का पानी आउटर रिंग रोड में घुस गया है. मजनू का टीला से लेकर आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक रिंग रोड पर पानी भर गया है. जिससे रिंग रोड पर रात भर जाम लगा रहा. इसके साथ ही आईएसबीटी कश्मीरी गेट से गीता कॉलोनी फ्लाईओवर की तरफ जाने मार्ग को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: यमुना का पानी रिंग रोड पर पहुंचा, कई इलाकों में भीषण जाम
आईएसबीटी से आईटीओ की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को लाल किला की तरफ डायवर्ट किया गया है. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में यमुना में बाढ़ की वजह से यमुना खादर में रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया. दिल्ली सरकार का दावा है कि 40 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है. यमुना खादर में रह रहे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से अपील की है कि यमुना खादर से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाएं दिल्ली सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही टेंटों में रहें.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में घुसा बाढ़ का पानी, आपूर्ति ठप होने से बढ़ेगा पेयजल संकट