नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से चलाए जा रहे फ्री वैक्सीनेशन अभियान के तहत गौतम गंभीर ने झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया. इस शिविर में 18 साल की आयु से ऊपर के लोगों को नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों की मौजूदगी में वैक्सीन लगाई गई. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के अलावा भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, मयूर विहार जिला बीजेपी अध्यक्ष विनोद बछेती, शाहदरा जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, क्षेत्रीय निगम पार्षद व पूर्व महापौर बिपिन बिहारी सिंह और कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन की तरफ से क्षेत्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है. उनके कार्यालय में भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, इसके साथ ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की गई है. पटपड़गंज इलाके के शशि गार्डन की झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए आज कैंप लगाया गया.
ये भी पढ़ें- Black Fungus: नकली इंजेक्शन बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, डॉक्टर समेत 10 गिरफ्तार
इस कैम्प में 500 से ज्यादा लोगों को टीका लगवाया गया. गौतम गंभीर ने कहा कि प्रत्येक रविवार को अलग-अलग झुग्गी बस्तियों बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Unlock-4: दिल्ली सरकार ने दी बार और पार्क खोलने की इजाजत, बढ़ा रेस्टोरेंट्स का समय