ETV Bharat / state

345 Kg Ganja Recovered: नोएडा में दो कारों से बरामद हुआ 42 लाख का गांजा, एक गिरफ्तार - DCP Anil Yadav

नोएडा में थाना फेज दो पुलिस और नारकोटिक्स टीम की संयुक्त कार्रवाई में 42 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है. आरोपी आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने वाले थे.

ganja worth 40 lakh recovered from two cars
ganja worth 40 lakh recovered from two cars
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 5:58 PM IST

डीसीपी अनिल यादव

नई दिल्ली/नोएडा: आंध्र प्रदेश से लग्जरी गाड़ियों में गांजा रखकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करने वाले एक गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि उसका साथी मौके से भाग निकला. यह कार्रवाई नारकोटिक्स टीम गौतम बुद्ध नगर एवं थाना फेज दो पुलिस की गई. आरोपी के पास से 345 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 42 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही दो कार भी बरामद की गई है.

दरअसल जेपी अंडरपास पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान दो कारों को तेज गति से आते हुए देखा गया. इसके बाद कार को रोकने के इशारे पर आगे चल रही कार बैरियर के नजदीक आकर रुकी और दोनों कार चालक कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे. इसमें से इंद्रजीत सेनापति उर्फ कालिया को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं दूसरा कार चालक मौके से फरार हो गया. तलाशी में दोनों गाड़ियों से कुल 245 किलो गांजा बरामद किया गया. वहीं निशानदेही पर फरार आरोपी परितोष सरकार के मकान ग्राम हाजीपुर से और 100 किलो गांजा बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: नमक के नीचे छुपाया गया था एक करोड़ का गांजा, पुलिस ने पकड़ा चलता फिरता तहखाना

इस संबंध में डीसीपी अनिल यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी परितोष के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आते थे और कारों के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इसकी बिक्री करते थे. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी परितोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास करने के साथ दोनों के आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Crime In Noida: 60 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से दिल्ली ले जा रहे थे गांजा

डीसीपी अनिल यादव

नई दिल्ली/नोएडा: आंध्र प्रदेश से लग्जरी गाड़ियों में गांजा रखकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करने वाले एक गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि उसका साथी मौके से भाग निकला. यह कार्रवाई नारकोटिक्स टीम गौतम बुद्ध नगर एवं थाना फेज दो पुलिस की गई. आरोपी के पास से 345 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 42 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही दो कार भी बरामद की गई है.

दरअसल जेपी अंडरपास पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान दो कारों को तेज गति से आते हुए देखा गया. इसके बाद कार को रोकने के इशारे पर आगे चल रही कार बैरियर के नजदीक आकर रुकी और दोनों कार चालक कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे. इसमें से इंद्रजीत सेनापति उर्फ कालिया को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं दूसरा कार चालक मौके से फरार हो गया. तलाशी में दोनों गाड़ियों से कुल 245 किलो गांजा बरामद किया गया. वहीं निशानदेही पर फरार आरोपी परितोष सरकार के मकान ग्राम हाजीपुर से और 100 किलो गांजा बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: नमक के नीचे छुपाया गया था एक करोड़ का गांजा, पुलिस ने पकड़ा चलता फिरता तहखाना

इस संबंध में डीसीपी अनिल यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी परितोष के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आते थे और कारों के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इसकी बिक्री करते थे. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी परितोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास करने के साथ दोनों के आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Crime In Noida: 60 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से दिल्ली ले जा रहे थे गांजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.