ETV Bharat / state

नोएडा: महादेव गेमिंग ऐप मामले में वांछित गैंगस्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2024, 8:50 PM IST

Noida Crime: नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने बहुचर्चित महादेव गेमिंग ऐप से जुड़े गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अक्षय तिवारी के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: देश भर में चर्चित महादेव गेमिंग ऐप से जुड़े गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सोमवार को पहली गिरफ्तारी झांसी के अक्षय तिवारी की हुई. पुलिस ने उसे सेक्टर-37 बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया. उसके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. दो माह पहले गिरोह से जुड़े 18 आरोपियों पर नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर लगाया था.

नोएडा में भी इस ऐप के जरिए फ्रॉड का रैकेट चल रहा था. रैकेट सेक्टर-108 की एक कोठी किराए पर लेकर चलाया जा रहा था. जिसका कुछ महीने पहले पुलिस ने पर्दाफाश किया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाकी 17 आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे. गेमिंग ऐप फ्रॉड से जो संपत्ति इस गैंग ने कमाई है, उसे भी जब्त करने की कार्रवाई पुलिस करेगी. आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया एप है. यह यूजर्स के लिए पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलने के लिए मंच है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: पार्ट टाइम नौकरी कर पैसे कमाने का झांसा देकर शख्स से सात लाख ठगे

इसके साथ ही ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी. केंद्र सरकार ने ईडी के आग्रह पर महादेव सट्टेबाजी एप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. ऐप को बंद करने के लिए नोएडा पुलिस ने भी पत्र लिखा था. गिरोह से जुड़े कई आरोपी इस समय विदेश में हैं. नोएडा में जिस रैकेट का पर्दाफाश हुआ था उसे सौरभ नाम का व्यक्ति दुबई से चला रहा था. तरुण नोएडा का हेड था. तरुण ने किराये पर कोठी लेकर यहां पूरा सेटअप बनाया हुआ था.

गहने और नगदी चुराने के मामले में हाउसकीपर साथी के साथ गिरफ्तार

लोटस पनास सोसाइटी निवासी महिला के फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नगदी चोरी करने वाले हाउसकीपर और उसके साथी को फेज दो पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान बिहार के मधेपुरा निवासी मोहम्मद मुनाजिर और सुपौल निवासी प्रकाश झा के रूप में हुई है. दोनों पूर्व से ही एक दूसरे के परिचित हैं. आरोपियों की निशानदेही पर दो लाख 23 हजार 600 रुपये नगद और लाखों रुपये के चोरी के गहने बरामद हुए हैं. कुछ गहने आरोपी बेच भी चुके हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 24 दिसंबर की शाम को एक महिला क्रिसमस के मौके पर सोसाइटी में लगे मेले में गई थी. महिला ने मेले में अपना स्टॉल लगाया हुआ था. मेला समाप्त होने के बाद जब महिला अपने फ्लैट पर आई तो देखा कि मुख्य दरवाजे का लॉक टूटा हुआ है. अंदर जाने पर पता चला कि चोर लाखों रुपये के गहने और नगदी चोरी कर फरार हो गए हैं. इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सोसाइटी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को जब पुलिस ने खंगाला तो कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी.


ये भी पढ़ें :दिल्ली के मोहन गार्डन में बेखौफ बदमाशों ने घर पर किया हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर

नई दिल्ली/नोएडा: देश भर में चर्चित महादेव गेमिंग ऐप से जुड़े गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सोमवार को पहली गिरफ्तारी झांसी के अक्षय तिवारी की हुई. पुलिस ने उसे सेक्टर-37 बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया. उसके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. दो माह पहले गिरोह से जुड़े 18 आरोपियों पर नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर लगाया था.

नोएडा में भी इस ऐप के जरिए फ्रॉड का रैकेट चल रहा था. रैकेट सेक्टर-108 की एक कोठी किराए पर लेकर चलाया जा रहा था. जिसका कुछ महीने पहले पुलिस ने पर्दाफाश किया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाकी 17 आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे. गेमिंग ऐप फ्रॉड से जो संपत्ति इस गैंग ने कमाई है, उसे भी जब्त करने की कार्रवाई पुलिस करेगी. आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया एप है. यह यूजर्स के लिए पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलने के लिए मंच है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: पार्ट टाइम नौकरी कर पैसे कमाने का झांसा देकर शख्स से सात लाख ठगे

इसके साथ ही ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी. केंद्र सरकार ने ईडी के आग्रह पर महादेव सट्टेबाजी एप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. ऐप को बंद करने के लिए नोएडा पुलिस ने भी पत्र लिखा था. गिरोह से जुड़े कई आरोपी इस समय विदेश में हैं. नोएडा में जिस रैकेट का पर्दाफाश हुआ था उसे सौरभ नाम का व्यक्ति दुबई से चला रहा था. तरुण नोएडा का हेड था. तरुण ने किराये पर कोठी लेकर यहां पूरा सेटअप बनाया हुआ था.

गहने और नगदी चुराने के मामले में हाउसकीपर साथी के साथ गिरफ्तार

लोटस पनास सोसाइटी निवासी महिला के फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नगदी चोरी करने वाले हाउसकीपर और उसके साथी को फेज दो पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान बिहार के मधेपुरा निवासी मोहम्मद मुनाजिर और सुपौल निवासी प्रकाश झा के रूप में हुई है. दोनों पूर्व से ही एक दूसरे के परिचित हैं. आरोपियों की निशानदेही पर दो लाख 23 हजार 600 रुपये नगद और लाखों रुपये के चोरी के गहने बरामद हुए हैं. कुछ गहने आरोपी बेच भी चुके हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 24 दिसंबर की शाम को एक महिला क्रिसमस के मौके पर सोसाइटी में लगे मेले में गई थी. महिला ने मेले में अपना स्टॉल लगाया हुआ था. मेला समाप्त होने के बाद जब महिला अपने फ्लैट पर आई तो देखा कि मुख्य दरवाजे का लॉक टूटा हुआ है. अंदर जाने पर पता चला कि चोर लाखों रुपये के गहने और नगदी चोरी कर फरार हो गए हैं. इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सोसाइटी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को जब पुलिस ने खंगाला तो कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी.


ये भी पढ़ें :दिल्ली के मोहन गार्डन में बेखौफ बदमाशों ने घर पर किया हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.