नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर पेट्रोलिंग करते पुलसकर्मी तो नजर आ ही रहे थे लेकिन अब आला अधिकारी भी नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही शाहदरा में देखा गया.
दरअसल शाहदरा जिला के गांधी नगर सब डिवीजन के एसीपी सिद्धार्थ जैन ने बाइक से पेट्रोलिंग कर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. वहीं इस दौरान एसीपी के साथ दूसरी बाइक पर गीता कॉलोनी थाना के एसएचओ राजीव कुमार भी मौजूद रहे.
हो रही है लगातार अलग-अलग इलाकों की पेट्रोलिंग
पेट्रोलिंग के दौरान सिद्धार्थ जैन क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में गए. इस दौरान सड़क पर निकले लोगों से उन्होंने लॉकडाउन के बावजूद निकलने की वजह पूछी. साथ ही उचित वजह नहीं बताने पर उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान एसीपी के आदेश पर दर्जनों बाइक और 2 कार को जब्त किया गया. आपको बता दें कि लॉकडाउन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयास कर ही है.