नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने लक्ष्मी नगर के कार बाजार में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया हैं. पुलिस ने मौक़े से अड्डे के संचालक सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार आरोपी काफी पढ़े लिखे हैं. टीम को पता चला कि कार बाजार मार्केट प्रीत विहार, नई दिल्ली में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. टीम ने छापा मारा और 20 लोगों को नकदी और ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया. मामले में आरोपी हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि निशांत उर्फ नोनी फरार है.
सट्टा संचालकों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश
स्पेशल स्टाफ को ईस्ट डिस्ट्रिक्ट स्थित सट्टा संचालकों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी के नेतृत्व में एसआई विनीत प्रताप सिंह, विकास कुमार, एएसआई अमित कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कपिल नागर, युवेंदर, सनोज और पवन की टीम का गठन किया गया. इस टीम ने ऐसे अपराधियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी जो जुए के खेल में लिप्त थे.
डीसीपी प्रीत विहार पुलिस थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला इन 20 लोगों पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई है.पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि यह रैकेट हरीश कुमार द्वारा निशांत उर्फ नोनी के साथ साझेदारी में चलाया गया था. मामले में आरोपी हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि निशांत उर्फ नोनी फरार है.
Delhi Crime: लक्ष्मी नगर के कार बाजार में चल रहा था जुए का अड्डा, अड्डे के संचालक सहित 20 गिरफ्तार
पुलिस ने दिल्ली के लक्ष्मी नगर के कार बाजार में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौक़े से अड्डे के संचालक सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी आरोपी काफी पढ़े लिखे है. Delhi Crime
Published : Nov 11, 2023, 8:13 PM IST
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने लक्ष्मी नगर के कार बाजार में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया हैं. पुलिस ने मौक़े से अड्डे के संचालक सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार आरोपी काफी पढ़े लिखे हैं. टीम को पता चला कि कार बाजार मार्केट प्रीत विहार, नई दिल्ली में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. टीम ने छापा मारा और 20 लोगों को नकदी और ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया. मामले में आरोपी हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि निशांत उर्फ नोनी फरार है.
सट्टा संचालकों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश
स्पेशल स्टाफ को ईस्ट डिस्ट्रिक्ट स्थित सट्टा संचालकों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी के नेतृत्व में एसआई विनीत प्रताप सिंह, विकास कुमार, एएसआई अमित कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कपिल नागर, युवेंदर, सनोज और पवन की टीम का गठन किया गया. इस टीम ने ऐसे अपराधियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी जो जुए के खेल में लिप्त थे.
डीसीपी प्रीत विहार पुलिस थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला इन 20 लोगों पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई है.पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि यह रैकेट हरीश कुमार द्वारा निशांत उर्फ नोनी के साथ साझेदारी में चलाया गया था. मामले में आरोपी हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि निशांत उर्फ नोनी फरार है.