G20 Summit 2023: प्रगति मैदान में लगेगा क्राफ्ट बाजार, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के उत्पादों को किया जाएगा प्रदर्शित - 9 और 10 सितंबर लगेगी प्रदर्शनी
G20 क्राफ्ट्स बाजार भारत के विभिन्न हिस्सों से हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करेगा. क्राफ्ट बाजार में उत्तर प्रदेश क्राफ्ट बाजार का भी स्टॉल लगेगा. विशेष कर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत प्रदेश के 75 जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा.
G20 क्राफ्ट्स बाज़ार में लगेगा उत्तर प्रदेश का स्टॉल
नई दिल्ली/गाजियाबाद: G20 क्राफ्ट्स बाजार भारत के विभिन्न हिस्सों से हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करेगा, जिसमें एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी), जीआई टैग वाली वस्तुओं और महिलाओं और आदिवासी कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. क्राफ्ट बाजार में उत्तर प्रदेश क्राफ्ट बाजार का भी स्टॉल लगेगा. उत्तर प्रदेश क्राफ्ट बाजार में स्टॉल लगाने की जिम्मेदारी गाजियाबाद के उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान को दी गई है.
UP के 75 जिलों के उत्पादों का प्रदर्शनः दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में सभी प्रदेशों के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश द्वारा क्राफ्ट बाजार में उत्तर प्रदेश का भी स्टॉल लगेगा. विशेष कर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत प्रदेश के 75 जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा. मुख्यतः उन उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनको ग्लोबल मार्केट में स्टॉक करना आसान है.
एक जिला एक उत्पाद
9 और 10 सितंबर लगेगी प्रदर्शनीः उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान के मुताबिक, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से उत्पाद मंगाए गए हैं. 7 सितंबर को उत्तर प्रदेश क्राफ्ट बाजार को प्रदर्शनी के लिए तैयार कर दिया जाएगा. उत्पादों को ना सिर्फ प्रदर्शित किया जाएगा, बल्कि उनकी बिक्री भी की जाएगी. क्राफ्ट बाजार में प्रत्येक प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी वहां आने वाले अतिथियों को उपलब्ध कराई जाएगी. 9 और 10 सितंबर को उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे.
क्राफ्ट बाजार को देखने के लिए विभिन्न देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचेंगे तो ऐसे में कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश के उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. जिससे की उद्योग और समृद्ध हो सकेगें. उत्पादन बढ़ने से रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा.
उत्तर प्रदेश की One District One Product (ODOP) योजना के तहत उत्पादों की पूरी सूची यहां दी गई है
शहर
उत्पाद
आगरा
चमड़ा उत्पाद
अलीगढ़
ताले एवं हार्डवेयर
अंबेडकर
वस्त्र उत्पाद
अमेठी
मुंज उत्पाद
अमरोहा
संगीत वाद्ययंत्र
औरैया
खाद्य प्रसंस्करण (देसी घी)
अयोध्या
गुड़
आजमगढ़
काली मिट्टी के बर्तन
बागपत
होम फर्निशिंग
बहराइच
गेहूं-डंठल हस्तशिल्प
बलिया
बिंदी
बलरामपुर
खाद्य प्रसंस्करण (दलहन)
बांदा
शाज़र प्रस्तर शिल्प (स्टोन क्राफ्ट)
बाराबंकी
वस्त्र उत्पाद
बरेली
जरी-जरदोजी
बस्ती
काष्ठ (लकड़ी)शिल्प
भदोही
कालीन
बिजनौर
काष्ठ शिल्प
शाहजहांपुर
जरी-जरदोजी
बुलंदशहर
सिरेमिक उत्पाद
चंदौली
जरी-जरदोजी
चित्रकूट
लकड़ी खिलौने
देवरिया
सजावटी उत्पाद
इटावा
वस्त्र उत्पाद
एटा घुंघरू
घंटियाँ एवं पीतल उत्पाद
फर्रुखाबाद
वस्त्र छपाई
फतेहपुर
बेडशीट एवं आयरन फैब्रिकेशन वर्क्स
फिरोजाबाद
ग्लासवेयर
गौतम बुद्ध नगर
रेडीमेड गारमेंट्स
गाजीपुर
जूट वॉल हैंगिंग
गाजियाबाद
इंजीनियरिंग गुड्स
गोंडा
खाद्य प्रसंस्करण/फूड प्रोसेसिंग (दालें)
गोरखपुर
टेराकोटा
हमीरपुर
जूते
हापुड़
गृह सज्जा/होम फर्निशिंग
हाथरस
हैंडलूम
जालौन
स्तनिर्मित कागज कला
जौनपुर
ऊनी कालीन (दारी)
झांसी
नरम खिलौने
कन्नौज
इत्र (अत्तर)
कानपुर देहात
एल्युमिनियम बर्तन
कानपुर नगर
चमड़ा उत्पाद
कासगंज
जरी जरदोजी
कौशाम्बी
खाद्य प्रसंस्करण (केला)
कुशीनगर
केला फाइबर उत्पाद
लखीमपुर
क्राफ्ट
ललितपुर
जरी सिल्क साड़ियां
लखनऊ
चिकनकारी एवं जरी जरदोजी
महाराजगंज
फर्नीचर
महोबा
गौर स्टोन क्राफ्ट
मैनपुरी
तारकशी कला
मथुरा
सेनेटरी फिटिंग
मऊ
पावरलूम वस्त्र
मेरठ
खेल उत्पाद
मिर्जापुर
कालीन
मुरादाबाद
धातु शिल्प
मुजफ्फरनगर
गुड़
पीलीभीत
बांसुरी
प्रतापगढ़
आंवला उत्पाद
प्रयागराज
मुंज उत्पाद
रायबरेली
काष्ठ कला
रामपुर
अधिरोपण पैच वर्क, जरी के साथ काम चिथड़े
सहारनपुर वुड क्राफ्टिंग
वुड क्राफ्टिंग
संभल
हस्तशिल्प (हॉर्न-बोन)
संत कबीर नगर
ब्रासवेयर क्राफ्ट
शाहजहांपुर
जरी जरदोजी
शामली
आयरन आर्ट्स
श्रावस्ती
जनजातीय कला (ट्राइबल क्राफ्ट)
सिद्धार्थनगर
काला नमक चावल
सीतापुर
कालीन (दरी)
सोनभद्र
कालीन
सुल्तानपुर
मूंज उत्पाद
उन्नाव
जरदोजी
वाराणसी
बनारसी सिल्क साड़ी
G20 क्राफ्ट्स बाज़ार में लगेगा उत्तर प्रदेश का स्टॉल
नई दिल्ली/गाजियाबाद: G20 क्राफ्ट्स बाजार भारत के विभिन्न हिस्सों से हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करेगा, जिसमें एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी), जीआई टैग वाली वस्तुओं और महिलाओं और आदिवासी कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. क्राफ्ट बाजार में उत्तर प्रदेश क्राफ्ट बाजार का भी स्टॉल लगेगा. उत्तर प्रदेश क्राफ्ट बाजार में स्टॉल लगाने की जिम्मेदारी गाजियाबाद के उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान को दी गई है.
UP के 75 जिलों के उत्पादों का प्रदर्शनः दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में सभी प्रदेशों के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश द्वारा क्राफ्ट बाजार में उत्तर प्रदेश का भी स्टॉल लगेगा. विशेष कर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत प्रदेश के 75 जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा. मुख्यतः उन उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनको ग्लोबल मार्केट में स्टॉक करना आसान है.
एक जिला एक उत्पाद
9 और 10 सितंबर लगेगी प्रदर्शनीः उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान के मुताबिक, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से उत्पाद मंगाए गए हैं. 7 सितंबर को उत्तर प्रदेश क्राफ्ट बाजार को प्रदर्शनी के लिए तैयार कर दिया जाएगा. उत्पादों को ना सिर्फ प्रदर्शित किया जाएगा, बल्कि उनकी बिक्री भी की जाएगी. क्राफ्ट बाजार में प्रत्येक प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी वहां आने वाले अतिथियों को उपलब्ध कराई जाएगी. 9 और 10 सितंबर को उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे.
क्राफ्ट बाजार को देखने के लिए विभिन्न देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचेंगे तो ऐसे में कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश के उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. जिससे की उद्योग और समृद्ध हो सकेगें. उत्पादन बढ़ने से रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा.
उत्तर प्रदेश की One District One Product (ODOP) योजना के तहत उत्पादों की पूरी सूची यहां दी गई है