नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में भ्रष्ट कर्मचारी चेतराम मीणा को फिर से वेटनरी विभाग में लगाए जाने का विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बीच आनन-फानन में भाजपा नेताओं ने ऐजंडा पास कर दिया.
विपक्ष की पार्षद गीता रावत ने कहा कि भ्रष्ट कर्मचारी चेतराम मीणा को दोबारा वेटरनरी विभाग में लगाया गया. इसी कर्मचारी ने विपक्ष के नेता के मनोज त्यागी साथ गाली-गलौज नहीं की थी बल्कि जान से मारने की भी धमकी दी थी. उसके बाद चेतराम मीणा को निगम ने सस्पेंड कर दिया था, लेकिन इस भ्रष्ट कर्मचारी को वेटरनरी विभाग में दोबारा उसी पोस्ट पर लगा दिया है. पार्षद ने कहा कि जबकि जिस कर्मचारी को सस्पेंड किया जाता है, उस विभाग में दोबारा नहीं लगाया जा सकता.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में प्रवेश के लिए इन 5 राज्यों से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
महापौर निर्मल जैन ने कहा कि निगमायुक्त ने जांच के बाद ही चेताराम मीणा को बहाल किया है.