ETV Bharat / state

Delhi Crime: फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मोबाइल कारोबारी के साथ ठगी, पूरी घटना CCTV में कैद - दिल्ली क्राइम की ताजा अपडेट

पूर्वी दिल्ली में मोबाइल कारोबारी से 3 बदमाशों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए 20 हजार की ठगी की. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच में जुट गई है.

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मोबाइल कारोबारी के साथ ठगी
फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मोबाइल कारोबारी के साथ ठगी
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 10:48 PM IST

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मोबाइल कारोबारी के साथ ठगी

नई दिल्ली: दिल्ली में आए दिन बदमाशों द्वारा अलग-अलग तरीके से धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. इन बदमाशों का नेटवर्क राजधानी में तेजी से फैल रहा है. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके से सामने आया है. यहां एक मोबाइल कारोबारी को जेल भेजने की धमकी देकर पुलिसकर्मी बनकर आए शातिर बदमाशों ने 20 हजार रुपए की ठगी कर ली.

पीड़ित के अनुसार, तीन लोग उसकी दुकान में आए और चोरी के मोबाइल का लोक खोलने के नाम पर उसे जेल भेजने की धमकी देकर 20 हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गए. घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई है.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम: पीड़ित ने बताया कि 2 अगस्त को एक युवक उसकी मोबाइल शॉप पर आया और लॉक खुलवाने के लिए मोबाइल देकर चला गया. कुछ देर बाद उसके साथ तीन लोग और आए, जो अपने आपको पुलिस अधिकारी बता रहे थे. इस दौरान उसने दुकानदार को धमकाते हुए पूछा कि उसने चोरी के मोबाइल का लॉक क्यों खोला. देखते ही देखते वह दुकान के अंदर घुसकर युवक और उसके पिता को जेल भेजने की धमकी देने लगा.

20 हजार पर हुआ था डील फाइनल: आरोपियों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की. हालांकि, मामला 20 हजार पर डील हो गया. उसके बाद बदमाशों ने दुकानदार से 20 हजार लेने के बाद मौके से फरार हो गए. युवक को जब शक हुआ तो उसने पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि उसे ठगा गया है जिसके बाद उसने पुलिस में इसकी शिकायत की. डीसीपी अमृता गुगुलोथ का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच बारिकी से कर रही है.

  1. ये भी पढ़ें: पेटीएम पर ऑफर का झांसा देकर स्क्रीन शेयर ऐप से ठगी करने वाले साइबर गैंग का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
  2. ये भी पढ़ें: मनी हाइस्ट से प्रेरित होकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर ठग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर मोबाइल कारोबारी के साथ ठगी

नई दिल्ली: दिल्ली में आए दिन बदमाशों द्वारा अलग-अलग तरीके से धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. इन बदमाशों का नेटवर्क राजधानी में तेजी से फैल रहा है. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके से सामने आया है. यहां एक मोबाइल कारोबारी को जेल भेजने की धमकी देकर पुलिसकर्मी बनकर आए शातिर बदमाशों ने 20 हजार रुपए की ठगी कर ली.

पीड़ित के अनुसार, तीन लोग उसकी दुकान में आए और चोरी के मोबाइल का लोक खोलने के नाम पर उसे जेल भेजने की धमकी देकर 20 हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गए. घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई है.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम: पीड़ित ने बताया कि 2 अगस्त को एक युवक उसकी मोबाइल शॉप पर आया और लॉक खुलवाने के लिए मोबाइल देकर चला गया. कुछ देर बाद उसके साथ तीन लोग और आए, जो अपने आपको पुलिस अधिकारी बता रहे थे. इस दौरान उसने दुकानदार को धमकाते हुए पूछा कि उसने चोरी के मोबाइल का लॉक क्यों खोला. देखते ही देखते वह दुकान के अंदर घुसकर युवक और उसके पिता को जेल भेजने की धमकी देने लगा.

20 हजार पर हुआ था डील फाइनल: आरोपियों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की. हालांकि, मामला 20 हजार पर डील हो गया. उसके बाद बदमाशों ने दुकानदार से 20 हजार लेने के बाद मौके से फरार हो गए. युवक को जब शक हुआ तो उसने पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि उसे ठगा गया है जिसके बाद उसने पुलिस में इसकी शिकायत की. डीसीपी अमृता गुगुलोथ का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच बारिकी से कर रही है.

  1. ये भी पढ़ें: पेटीएम पर ऑफर का झांसा देकर स्क्रीन शेयर ऐप से ठगी करने वाले साइबर गैंग का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
  2. ये भी पढ़ें: मनी हाइस्ट से प्रेरित होकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर ठग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.