नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर-126 में इंडिया बुल फाइनेंस कंपनी के अधिकारी ने सुपरटेक बिल्डर और उनसे संबंधित अन्य 34 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर अरबों रुपए की ठगी करने और अमानत में खयानत करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं, इस सम्बंध में सुपरटेक बिल्डर की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इंडिया बुल नामक फाइनेंस कंपनी के अधिकारी सुनीला सांगवान ने थाना सेक्टर 126 में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि सेक्टर -94 स्थित सुपरनोवा प्रोजेक्ट के लिए सुपरटेक ग्रुप ने उनकी कंपनी से दस्तावेज में हेरफेर कर सैकड़ों करोड़ का लोन लिया तथा अमानत में खयानत कर उनके लोन को हड़प लिया. अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ेंः गुजरात का महाठग किरण पटेल जम्मू कश्मीर पुलिस की हिरासत में वापस, की जाएगी पूछताछ
इनको बनाया गया आरोपीः उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर सुपरटेक बिल्डर के एमडी रामकिशोर अरोड़ा, डायरेक्टर मोहित अरोड़ा, संगीता अरोड़ा, नीतीश कुमार, मोहित वर्मा, अनिल कुमार, एलएस अरोड़ा, जीएल खेरा, विकास कंसल, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, पारुल अरोड़ा, गोविंद सिंह, श्याम प्रसाद, एसके चौधरी, एसी अरोड़ा, शैलेंद्र कुमार, विशाल कुमार, हसीन कोहली, नीलीकॉल जॉन थॉमस, संजीव कुमार शर्मा, आलोक कुमार, संजय अरोड़ा, अशोक, योगेश, ब्रह्मम, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार अरोरा, शुभाशीष, एके चौहान, दिवाकर झा, बीपीएस अरोड़ा, नरेंद्र कुमार बिष्ट सहित 34 लोगों के खिलाफ धारा 409, 420 ,467, 468, 471, 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के बाद बीजेपी ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा