ETV Bharat / state

Bada Mangal 2023: 30 मई को मनाया जाएगा चौथा बड़ा मंगल, शक्ति में वृद्धि के लिए करें ये उपाय - भगवान हनुमान की पूजा

जेष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार, भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए सबसे उपयुक्त माने जाते हैं. आगामी 30 मई को जेष्ठ मास का चौथा बड़ा मंगल मनाया जाएगा. आइए जानते हैं वह कौन से उपाय, जिन्हें कर के भक्त बजरंग बली को प्रसन्न कर सकते हैं.

Bada Mangal will be celebrated on 30th May
Bada Mangal will be celebrated on 30th May
author img

By

Published : May 29, 2023, 2:02 PM IST

Updated : May 29, 2023, 2:40 PM IST

शिव कुमार शर्मा, ज्योतिषाचार्य

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंदू धर्म में जेष्ठ मास को बेहद पवित्र महीना माना गया है. इस मास में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व होता है. ज्येष्ठ महीने में पढ़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं, जिसे कई जगहों पर बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करना बेहद फलदाई माना गया है.

द्वापर युग में पांडव अपनी पत्नी द्रौपदी के साथ 12 वर्ष के वनवास के दौरान वेष बदलकर रह रहे थे. एक दिन द्रौपदी के पास एक फूल आ गिरा, जिसकी सुगंध उनकी बहुत पसंद आई. इसपर उन्होंने भीम से वह फूल लानो को कहा. भीम भी द्रौपदी की इच्छा का मान रख फूल लेने चल पड़े. इसको खोजते खोजते वे एक वन के द्वार पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने वहां प्रवेश करने से पहले द्वार पर एक वानर को लेटे हुए पाया.

तब भीम ने वानर से कहा कि वे उनके मार्ग से हट जाएं, जिसपर वानर ने कहा कि वह हटने की स्थिति में नहीं हैं. इसलिए वह उन्हें लांघकर चले जाएं. इसके बाद भीम ने उन्हें अपना परिचय दिया लेकिन तब भी वे वहां से नहीं हटे. इसपर भीम को क्रोध आ गया और उन्होंने वानर की पूंछ हटाने की कोशिश की, लेकिन वे पूंछ को हिला भी नहीं पाए. तब भीम समझ गए की वह कोई साधारण वानर नहीं है और उनसे उनका परिचय पूछा. तब भगवान हनुमान ने उन्हें अपना असली रूप दिखाया. उस दिन ज्येष्ठ मास का मंगलवार था, इसलिए इसे बड़ा मंगल कहते हैं.

यह भी पढ़ें-Shani Dev : गजकेसरी-शोभन और शश योग से इन राशियों पर तीन गुना होगी न्याय देवता की कृपा

इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करने वाले व्यक्ति को उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. भक्त हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण, हनुमान स्तवन आदि का पाठ कर बजरंग बली की कृपा पा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे इस दिन भगवान श्रीराम का पूजन अर्चन करना न भूलें. आप श्रीराम स्तुति का पाठ कर सकते हैं. ऐसा करने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं और भक्त के बल और शक्ति में वृद्धि होती है.

यह भी पढ़ें-Shukra Gochar: 30 मई को शुक्र करेगा कर्क राशि में प्रवेश, होगा सकारात्मक असर

शिव कुमार शर्मा, ज्योतिषाचार्य

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंदू धर्म में जेष्ठ मास को बेहद पवित्र महीना माना गया है. इस मास में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व होता है. ज्येष्ठ महीने में पढ़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं, जिसे कई जगहों पर बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करना बेहद फलदाई माना गया है.

द्वापर युग में पांडव अपनी पत्नी द्रौपदी के साथ 12 वर्ष के वनवास के दौरान वेष बदलकर रह रहे थे. एक दिन द्रौपदी के पास एक फूल आ गिरा, जिसकी सुगंध उनकी बहुत पसंद आई. इसपर उन्होंने भीम से वह फूल लानो को कहा. भीम भी द्रौपदी की इच्छा का मान रख फूल लेने चल पड़े. इसको खोजते खोजते वे एक वन के द्वार पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने वहां प्रवेश करने से पहले द्वार पर एक वानर को लेटे हुए पाया.

तब भीम ने वानर से कहा कि वे उनके मार्ग से हट जाएं, जिसपर वानर ने कहा कि वह हटने की स्थिति में नहीं हैं. इसलिए वह उन्हें लांघकर चले जाएं. इसके बाद भीम ने उन्हें अपना परिचय दिया लेकिन तब भी वे वहां से नहीं हटे. इसपर भीम को क्रोध आ गया और उन्होंने वानर की पूंछ हटाने की कोशिश की, लेकिन वे पूंछ को हिला भी नहीं पाए. तब भीम समझ गए की वह कोई साधारण वानर नहीं है और उनसे उनका परिचय पूछा. तब भगवान हनुमान ने उन्हें अपना असली रूप दिखाया. उस दिन ज्येष्ठ मास का मंगलवार था, इसलिए इसे बड़ा मंगल कहते हैं.

यह भी पढ़ें-Shani Dev : गजकेसरी-शोभन और शश योग से इन राशियों पर तीन गुना होगी न्याय देवता की कृपा

इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करने वाले व्यक्ति को उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. भक्त हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण, हनुमान स्तवन आदि का पाठ कर बजरंग बली की कृपा पा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे इस दिन भगवान श्रीराम का पूजन अर्चन करना न भूलें. आप श्रीराम स्तुति का पाठ कर सकते हैं. ऐसा करने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं और भक्त के बल और शक्ति में वृद्धि होती है.

यह भी पढ़ें-Shukra Gochar: 30 मई को शुक्र करेगा कर्क राशि में प्रवेश, होगा सकारात्मक असर

Last Updated : May 29, 2023, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.