नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा की पुलिस और स्वाट टीम ने तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. तस्कर ई-कामर्स कंपनी के लिफाफे में गांजा और चरस की तस्करी करते थे. पुलिस ने गिरोह के चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर 20 किलो 390 ग्राम अवैध गांजा और 400 ग्राम अवैध चरस बरामद किया है.
बरामद गांजे व चरस की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है. साथ ही घटना में प्रयोग किए जाने वाली कार, एक मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 148 लिफाफे, 38 पैकिंग पॉलीथिन, 3 पॉलिथीन के पैकेट और चार मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी ग्रेटर नोएडा में खुलेआम गांजे व चरस की अवैध तस्करी करते थे.
बताया जा रहा है कि ये लोग एक कंपनी के लिफाफे में सार्वजनिक स्थानों पर भी तस्करी करते थे. ताकि किसी को कोई शक नहीं हो. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा दो पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान नवादा गोल चक्कर के पास से चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें बुलंदशहर निवासी चिंटु ठाकुर, नोएडा निवासी पिंटू उर्फ कालू, बलिया निवासी जयप्रकाश और बुलंदशहर निवासी वर्षा को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने 5750 क्वार्टर अवैध शराब के साथ तस्कर को दबोचा, ऑटो जब्त
एडीसीपी ने बताया कि यह शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं. एक पूरे गिरोह में काम करते हैं. गिरोह के नेटवर्क में रिंकू उर्फ सेठ भारी मात्रा में शिलांग से गांजा व चरस लेकर यहां पर आता है. चिंटू व बिंटू के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूशन करने का काम किया जाता है. व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से अपना नाम व पहचान छिपाते हुए चिंटू-बिंटू ग्राहकों से संपर्क करते हैं. लोकेशन भेजने के बाद लोकेशन पर माल की सप्लाई हो जाती है. एक दिन में 40 से 50 पूड़ियों की सप्लाई की जाती है. पुड़िया का वजन 10 ग्राम, 20 ग्राम और 50 ग्राम होता है. पकड़े जाने के डर से गिरोह कंपनी का लिफाफा खरीद कर गांजा व चरस दिल्ली, एनसीआर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र में सप्लाई करते थे. खासकर एजुकेशन हब में यूनिवर्सिटियों और कॉलेज के आसपास छात्रों को सप्लाई करते हैं. इसके बाद पेमेंट ऑनलाइन पिंटू के खाते में आता है.
ये भी पढ़ें: ट्वाय पिस्टल दिखाकर घड़ी कारोबारी से 47 लाख रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा