नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले 12 घंटे के भीतर हत्या व हत्या के प्रयास के 4 मामले सामने आए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है. यहां बाबरपुर इलाके में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बलबीर नगर एक्सटेंशन गली नंबर 15 निवासी दीप कमल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 12:48 बजे, पूर्वी बाबरपुर के प्रेम गली में एक युवक के शव के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. सूचना मिलते ही वेलकम थाने की पुलिस की टीम मौके पर पहंची तो देखा कि गली में युवक का शव खून से लतपथ पड़ा था. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की गई.
शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक दीप कमल की दिनेश वर्मा, पवन और हिमांशु नामक व्यक्तियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. ये सभी मूल रूप से फिरोजाबाद (यूपी) के रहने वाले थे और वर्तमान में ई 102 नाला रोड ईस्ट बाबरपुर में किराए पर रहते हैं. इसी झगड़े में मृतक के सिर पर किसी धारदार चीज से वार किया गया, जिसके बाद वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम फिरोजाबाद यूपी भेजी गई है.
यह भी पढ़ें-सोनिया विहार इलाके में निर्माणाधीन मकान में मिला महिला का शव, फरार युवक पर हत्या करने का शक
इसके अतिरिक्त, सोनिया विहार में महिला की हत्या और शाहदरा जिला के जीटीबी एनक्लेव इलाके में शुक्रवार रात लूटपाट के इरादे से कैशियर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आआया है. वहीं दयालपुर इलाके में हत्या के प्रयास का मामला भी सामने आया है. इन घटनाओं को लेकर इलाके के लोगों में रोष है. इसपर पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने यमुनापार में बढ़ती वारदातों को लेकर दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस को आत्मचिंतन करना चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का कोई ठोस उपाय निकालना चाहिए.
यह भी पढ़ें-Murder In Delhi: कैश कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या, लूट का किया था विरोध