ETV Bharat / state

पूर्व मेयर राजा इकबाल बने निगम के नेता विपक्ष, दिल्ली BJP अध्यक्ष ने जारी किया लेटर - दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती

दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष का नाम तय हो गया है. गुरुवार को BJP ने पूर्व मेयर राजा इकबाल के नाम पर मुहर लगा दी. इसके साथ ही बीते 5 महीने से चली आ रही कवायद खत्म हो गई.

d
d
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष के नामों पर फैसला ले लिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने महापौर रहे मुखर्जी नगर वार्ड के निगम पार्षद राजा इकबाल सिंह को निगम में भाजपा दल का नेता घोषित किया है. साथ ही बेगमपुर वार्ड के निगम पार्षद जय भगवान यादव को उप नेता बनाया है.

इस संबंध में वीरेंद्र सचदेवा की तरफ से गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. बता दें, 15 साल तक निगम की सत्ता में रही बीजेपी को निगम में अपना नेता चुनने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

कई पार्षद थे रेस मेंः नेता विपक्ष की रेस में कई पार्षद थे, लेकिन आखिरकार पूर्व मेयर राजा इकबाल पर पार्टी ने भरोसा जताया. माना जा रहा है पूर्व मेयर राजा इकबाल को मेयर का एक्सपीरियंस है, ऐसे में वह आम आदमी पार्टी की सत्ता को घेरने में कामयाब रहेंगे. दिल्ली में नगर निगम का चुनाव दिसंबर 2022 में हुआ था, जिसमें पहली बार आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ेंः मेयर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका

मेयर ने किया पटपड़गंज वार्ड का निरीक्षणः वहीं, गुरुवार को दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने पटपड़गंज वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले पटपड़गंज गांव की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. उसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पहुंची. इस दौरान मरीजों और तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया. लोगों ने अस्पताल के बाहर बने ढलाव घर को हटाने की मांग की. जिसे तुरंत हटाने का निर्देश मेयर ने अधिकारियों को दिया.

यह भी पढ़ेंः MCD School: दिल्ली का यह स्कूल पहली बार विश्व के टॉप-10 स्कूलों में शामिल, मेयर बोलीं- 'केजरीवाल मॉडल' को कर रहे लागू

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष के नामों पर फैसला ले लिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने महापौर रहे मुखर्जी नगर वार्ड के निगम पार्षद राजा इकबाल सिंह को निगम में भाजपा दल का नेता घोषित किया है. साथ ही बेगमपुर वार्ड के निगम पार्षद जय भगवान यादव को उप नेता बनाया है.

इस संबंध में वीरेंद्र सचदेवा की तरफ से गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. बता दें, 15 साल तक निगम की सत्ता में रही बीजेपी को निगम में अपना नेता चुनने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

कई पार्षद थे रेस मेंः नेता विपक्ष की रेस में कई पार्षद थे, लेकिन आखिरकार पूर्व मेयर राजा इकबाल पर पार्टी ने भरोसा जताया. माना जा रहा है पूर्व मेयर राजा इकबाल को मेयर का एक्सपीरियंस है, ऐसे में वह आम आदमी पार्टी की सत्ता को घेरने में कामयाब रहेंगे. दिल्ली में नगर निगम का चुनाव दिसंबर 2022 में हुआ था, जिसमें पहली बार आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ेंः मेयर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका

मेयर ने किया पटपड़गंज वार्ड का निरीक्षणः वहीं, गुरुवार को दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने पटपड़गंज वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले पटपड़गंज गांव की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. उसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पहुंची. इस दौरान मरीजों और तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया. लोगों ने अस्पताल के बाहर बने ढलाव घर को हटाने की मांग की. जिसे तुरंत हटाने का निर्देश मेयर ने अधिकारियों को दिया.

यह भी पढ़ेंः MCD School: दिल्ली का यह स्कूल पहली बार विश्व के टॉप-10 स्कूलों में शामिल, मेयर बोलीं- 'केजरीवाल मॉडल' को कर रहे लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.