नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष के नामों पर फैसला ले लिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने महापौर रहे मुखर्जी नगर वार्ड के निगम पार्षद राजा इकबाल सिंह को निगम में भाजपा दल का नेता घोषित किया है. साथ ही बेगमपुर वार्ड के निगम पार्षद जय भगवान यादव को उप नेता बनाया है.
इस संबंध में वीरेंद्र सचदेवा की तरफ से गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. बता दें, 15 साल तक निगम की सत्ता में रही बीजेपी को निगम में अपना नेता चुनने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.
कई पार्षद थे रेस मेंः नेता विपक्ष की रेस में कई पार्षद थे, लेकिन आखिरकार पूर्व मेयर राजा इकबाल पर पार्टी ने भरोसा जताया. माना जा रहा है पूर्व मेयर राजा इकबाल को मेयर का एक्सपीरियंस है, ऐसे में वह आम आदमी पार्टी की सत्ता को घेरने में कामयाब रहेंगे. दिल्ली में नगर निगम का चुनाव दिसंबर 2022 में हुआ था, जिसमें पहली बार आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ेंः मेयर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका
मेयर ने किया पटपड़गंज वार्ड का निरीक्षणः वहीं, गुरुवार को दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने पटपड़गंज वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले पटपड़गंज गांव की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. उसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पहुंची. इस दौरान मरीजों और तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया. लोगों ने अस्पताल के बाहर बने ढलाव घर को हटाने की मांग की. जिसे तुरंत हटाने का निर्देश मेयर ने अधिकारियों को दिया.