नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीर नगर के एक घर के बाहर रात 1 बजकर 10 मिनट पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से तीन पिस्टल, एक कट्टा और 10 कारतूस बरामद किया गया है.
उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दुल्ला, यासीन, जुबेर, शोएब और फरदीन के रूप में हुई है. डीसीपी ने बताया कि रात 1:10 पर कबीर नगर में अंधाधुंध फायरिंग की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मकान मालिक से पूछताछ में बात सामने आई कि उसे नहीं पता कि किसने और क्यों उसके मकान के बाहर फायरिंग की. उसका किसी से कोई रंजिश नहीं है.
मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में इस्तेमाल बाइक की पहचान हुई और पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. डीसीपी ने बताया कि इरफान छेनू गैंग के सक्रिय सदस्य यासीन के साथ मंडोली जेल में अपने अन्य साथी सदस्य अरबाज और आकिब के साथ बंद था. कुछ दिनों पहले ही यासीन जमानत पर बाहर आया था.
डीसीपी के मुताबिक जेल में बंद अरबाज और आकिब की हेड वार्डन स्वराज सिंह ने पिटाई की थी. इसी का बदला लेने के लिए अरबाज ने स्वराज सिंह के घर पर हमले की साजिश रची थी. यासीन जेल से निकलने के बाद अरबाज के कहने पर अब्दुल्ला, शोएब, इफ्तिखार, मिस्बाह, जुबेर और फरदीन से मुलाकात की और हथियार का इंतजाम कर वारदात को अंजाम देने का पूरा प्लान बनाया.
वार्डन के मकान की पहचान के बाद फायरिंगः वारदात को अंजाम देने के लिए यासीन, अब्दुल्ला और मिस्बाह एक मोटरसाइकिल पर सवार हुए, जबकि शोएब और इफ्तिखार दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार हुए और तड़के 1 बजे सभी कबीर नगर पहुचे. उन्होंने हेड वार्डन के आवास की पहचान करने के लिए जुबैर को कबीर नगर कॉलोनी के अंदर भेजा. पुलिस ने बताया कि जुबैर घर का मुआयना करने के तुरंत बाद लौटा और बताया कि जिस मकान के बाहर दो आवारा कुत्ते बैठे हुए हैं, वहीं मकान वार्डन का है.
बदमाश किसी और मकान के बाहर फायरिंग कर दिएः पुलिस के मुताबिक सभी बदमाश गली में हथियारों के साथ दाखिल हुए, तब तक दोनों कुत्ते दूसरे मकान के बाहर बैठ गए थे और बदमाशों ने समझा कि वही मकान वार्डन का है और उन्होंने मकान के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने में 9 से 10 बदमाश शामिल हैं. बाकी बदमाशों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढे़ंः Career In Foreign Language: रशियन भाषा दिलायेगी करियर में उड़ान, जानिए क्या-क्या हैं मौके