नई दिल्ली: राजधानी के पूर्वी दिल्ली में कल्याणपुरी थाने के अंतर्गत आने वाले ईस्ट विनोद नगर में भाजपा नेता राकेश कुमार पर सोमवार रात बदमाशों ने फायरिंग (Firing on BJP leader in Delhi) कर दी. हालांकि गनीमत ये रही कि इस फायरिंग में राकेश कुमार बाल-बाल बच गए. इसके बाद उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, राकेश कुमार, मयूर विहार भाजपा मंडल में महामंत्री है और परिवार के साथ ईस्ट विनोद नगर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके भांजे विशाल को मॉन्टी नाम का युवक बीते कुछ दिनों से धमकी दे रहा था. सोमवार रात करीब 10 बजे, वह मॉन्टी अपने साथियों के साथ उनके कार्यालय के पास से गुजर रहा था कि तभी उन्होंने मॉन्टी को रोककर अपने भांजे विशाल को धमकी दिए जाने की वजह जानने की कोशिश की. इसपर मॉन्टी ने अचानक से राकेश पर फायरिंग कर दी और भागने लगा.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः यूट्यूब पर गोली चलाना सीखा, पड़ोसी पर ही कर दी फायरिंग, बाल-बाल बचे
हालांकि राकेश कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से मॉन्टी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना में गोली उनके पैर से छूकर निकल गई जिससे उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. पुलिस को आरोपी मॉन्टी के पास से देसी पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.