नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सरफाबाद गांव के पास बनी करीब छह झुग्गियों में आग लग (Fire broke out in slums of Sarfabad village of Noida) गई है. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची है, जो कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. मौके पर पुलिस के कई जवान भी तैनात हैं. वहीं स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं.
नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित सरफाबाद गांव के पास करीब एक दर्जन झुग्गियां एक खाली प्लॉट में बनी हुई है. इसमें से एक झुग्गी में रविवार को आग लग गई. देखते देखते करीब आधा दर्जन झुग्गियों में यह आग फैल गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन-फानन में लोग वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं आग लगने की सूचना लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई और मौके पर फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में वेंडर और सोसाइटी के लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
झुग्गियों में आग लगने के संबंध में सेक्टर 113 के थाना प्रभारी शरद कांत शर्मा का कहना है कि पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद है. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा. इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.