नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 98 के पास, नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते पूरे डंपिंग ग्राउंड में फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. हालांकि डंपिंग ग्राउंड में सूखे पत्तों के चलते फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उम्मीद जताई जा रही है कि यह काम किसी असामाजिक तत्व ने किया होगा.
बताया गया कि डंपिंग ग्राउंड में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को कई घंटे लग गए. साथ ही उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा क्योंकि डंपिंग ग्राउंड 30 फीट गहरा था. कई घंटों के लगातार प्रयास के बाद आग को पूरी तरीके से बुझा लिया गया.
यह भी पढ़ें-Massive fire in Greater Noida: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, सामान के साथ दो ट्रक जलकर हुए राख
डंपिंग ग्राउंड में लगी आग के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि, आग लगने की सूचना के बाद मौके पर 6 गाड़ियां भेजी गई, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि, आग बुझाने के लिए और गाड़ियोंं की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि पानी का सोर्स पास में ही मिल गया था. आग किन कारणों से लगी है, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Fire: गाजियाबाद की थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काले धुएं के आगोश में पूरा इलाका