ETV Bharat / state

Fire in Ghaziabad: घर के मुख्य द्वार पर लगी अचानक आग, जानिए कैसे बचाई परिवार ने अपनी जान

मंगलवार देर रात ग़ाज़ियाबाद के आरके पुरम स्थित एक घर के मुख्य द्वार पर अचानक आग लग गई. आग की लपटों को देखकर पूरे परिवार ने पिछले रास्ते से भागकर अपनी जान बचाई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Fire in Ghaziabad
Fire in Ghaziabad
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Mar 1, 2023, 8:52 AM IST

घर के मुख्य द्वार पर लगी अचानक आग

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: आधी रात को जिस समय सभी लोग सो रहे थे, उसी समय एक रिहायशी कॉलोनी के घर के मुख्य द्वार पर अचानक भयंकर आग लग गई. जैसे ही परिवार वालों ने आग की लपटें उठती देखी पिछले रास्ते से भागकर अपनी जान बचाई. इस बीच पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

गैस की पाइप लीक होने से लगी आग: मामला गाजियाबाद के आरके पुरम कॉलोनी का है. बताया जा रहा है कि घरेलू गैस की पाइप में लीकेज की वजह से घर के मुख्य द्वार पर अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि वह ऊपरी हिस्से में भी फैलने लगी. इस बीच दमकल की गाड़ियां और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने के बाकी कारणों की भी जांच की जाएगी. कॉलोनी के पास में ही एनडीआरएफ की बटालियन है जिससे तुरंत उनकी टीम मदद के लिए पहुंच गई. सभी के मिले-जुले प्रयास से आग को बुझा लिया गया है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन मकान का बड़ा हिस्सा जल गया है. काफी सामान का भी नुकसान हुआ है.

घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया. वहीं इस घटना पर लोगों का कहना है कि आग लगने का पुख्ता कारण पुलिस को पता करना चाहिए. घरेलू गैस पाइप लीक हुई है तो इसके पीछे का कारण भी पता लगाना चाहिए. आमतौर पर ज्यादातर घरों में गैस पाइप लाइन से सप्लाई होती है. अचानक सोते समय आग लगना पूरे परिवार के लिए घातक साबित हो सकता था. परिवार को वक्त पर आग लगने की जानकारी मिली और बाहर की तरफ निकल गए. अगर घर में कोई पिछला दरवाजा नहीं होता तो स्थिति काफी भयानक हो सकती थी.

ये भी पढ़ें: Greater Noida Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

घर के मुख्य द्वार पर लगी अचानक आग

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: आधी रात को जिस समय सभी लोग सो रहे थे, उसी समय एक रिहायशी कॉलोनी के घर के मुख्य द्वार पर अचानक भयंकर आग लग गई. जैसे ही परिवार वालों ने आग की लपटें उठती देखी पिछले रास्ते से भागकर अपनी जान बचाई. इस बीच पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

गैस की पाइप लीक होने से लगी आग: मामला गाजियाबाद के आरके पुरम कॉलोनी का है. बताया जा रहा है कि घरेलू गैस की पाइप में लीकेज की वजह से घर के मुख्य द्वार पर अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि वह ऊपरी हिस्से में भी फैलने लगी. इस बीच दमकल की गाड़ियां और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने के बाकी कारणों की भी जांच की जाएगी. कॉलोनी के पास में ही एनडीआरएफ की बटालियन है जिससे तुरंत उनकी टीम मदद के लिए पहुंच गई. सभी के मिले-जुले प्रयास से आग को बुझा लिया गया है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन मकान का बड़ा हिस्सा जल गया है. काफी सामान का भी नुकसान हुआ है.

घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया. वहीं इस घटना पर लोगों का कहना है कि आग लगने का पुख्ता कारण पुलिस को पता करना चाहिए. घरेलू गैस पाइप लीक हुई है तो इसके पीछे का कारण भी पता लगाना चाहिए. आमतौर पर ज्यादातर घरों में गैस पाइप लाइन से सप्लाई होती है. अचानक सोते समय आग लगना पूरे परिवार के लिए घातक साबित हो सकता था. परिवार को वक्त पर आग लगने की जानकारी मिली और बाहर की तरफ निकल गए. अगर घर में कोई पिछला दरवाजा नहीं होता तो स्थिति काफी भयानक हो सकती थी.

ये भी पढ़ें: Greater Noida Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

Last Updated : Mar 1, 2023, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.