नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के साहिबाबाद थाने में खड़े वाहनों में बुधवार देत रात भीषण आग लग (fire broke in vehicles in sahibabad police station) गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जहां कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में दर्जनभर से ज्यादा वाहन जलकर राख हो गए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
घटना में साहिबाबाद थाने से लगे श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट भी चपेट में आ गई क्योंकि लिफ्ट की दीवार, थाने की दीवार से सटी हुई है. जिन वाहनों में आग लगी, वह सभी पुलिस द्वारा बरामद किए वाहन और लावारिस मिलने वाले वाहन हैं. इन वाहनों में आग लगने का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है लेकिन मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वह भी आग लगने कि घटना की अपने स्तर पर जांच कराएंगे जिससे कि घटना के सही कारण का पता लग सके.
यह भी पढ़ें-नोएडा में प्राइवेट बस में लगी भीषण आग
पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि इस जगह से न ही कोई बिजली का तार मौजूद है और न ही यहां किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ रखा हुआ था. कहा जा रहा कि विस्तृत जांच के बाद ही आग लगने के पीछे का कारण साफ हो पाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप