ETV Bharat / state

नोएडाः पति-पत्नी पर पुलिस ने की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, 120 से अधिक लोगों से कर चुके थे ठगी - Udevo Marketing Private Limited

नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में दंपति पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. ये दंपति इन्वेस्टमेंट कंपनी खोलकर 120 से अधिक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके थे. इनके ऊपर गोवा, दिल्ली और हरियाणा में केस दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 7:28 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने इन्वेस्टमेंट कंपनी खोलकर 120 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले दंपति के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पति-पत्नी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त गोवा, दिल्ली और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी केस दर्ज हैं.

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर 63 थानाक्षेत्र में विजय किशन जायसवाल उर्फ किशन कुमार और उनकी पत्नी रश्मि जायसवाल ने यूडीवो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी खोली थी. दोनों लोगों से अपने यहां पैसा निवेश कराकर कम समय में धन दोगुना करने का लालच देते थे. ज्यादा पैसा निवेश करवाने पर ये लोग कार और ज्यादा ब्याज देने का भी वादा कर रहे थे. दंपति ने सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसा कर करोड़ों रुपए की ठगी की है. इनके खिलाफ जितेंद्र कुमार अनुरागी सहित कई लोगों ने पूर्व में मुकदमा दर्ज करवाया था तथा पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ेंः नोएडा: फर्जी तरीके से कोर्ट से ज़मानत दिलाने वाले गिरफ्तार

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि आरोपी विजय किशन और रश्मि जायसवाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इनके द्वारा अपराध के रास्ते अर्जित की गई संपत्ति को पुलिस कुर्क करेगी. इनकी संपत्ति की पहचान पुलिस टीम ने करना शुरू कर दिया है. इसमें चल और अचल दोनों संपत्तियां शामिल रहेंगी. दोनों के साथ काम करने वाले अन्य जालसाजों के बारे में भी पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. दोनों आरोपी पति पत्नी को थाना पुलिस ने पिछले माह ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: पूर्व मेयर की बहन को बंधक बनाकर लूटपाट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने इन्वेस्टमेंट कंपनी खोलकर 120 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले दंपति के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पति-पत्नी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त गोवा, दिल्ली और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी केस दर्ज हैं.

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर 63 थानाक्षेत्र में विजय किशन जायसवाल उर्फ किशन कुमार और उनकी पत्नी रश्मि जायसवाल ने यूडीवो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी खोली थी. दोनों लोगों से अपने यहां पैसा निवेश कराकर कम समय में धन दोगुना करने का लालच देते थे. ज्यादा पैसा निवेश करवाने पर ये लोग कार और ज्यादा ब्याज देने का भी वादा कर रहे थे. दंपति ने सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसा कर करोड़ों रुपए की ठगी की है. इनके खिलाफ जितेंद्र कुमार अनुरागी सहित कई लोगों ने पूर्व में मुकदमा दर्ज करवाया था तथा पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ेंः नोएडा: फर्जी तरीके से कोर्ट से ज़मानत दिलाने वाले गिरफ्तार

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि आरोपी विजय किशन और रश्मि जायसवाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इनके द्वारा अपराध के रास्ते अर्जित की गई संपत्ति को पुलिस कुर्क करेगी. इनकी संपत्ति की पहचान पुलिस टीम ने करना शुरू कर दिया है. इसमें चल और अचल दोनों संपत्तियां शामिल रहेंगी. दोनों के साथ काम करने वाले अन्य जालसाजों के बारे में भी पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. दोनों आरोपी पति पत्नी को थाना पुलिस ने पिछले माह ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: पूर्व मेयर की बहन को बंधक बनाकर लूटपाट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.