नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में धागे की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बुधवार शाम को लगी आग को रात तक बुझाने में दमकल की गाड़ियां लगी रही. दमकलकर्मी ने बताया कि आग एक कंप्रेशर की वजह से लगी. धागे का रॉ मैटेरियल फैक्ट्री में भारी मात्रा में मौजूद था. इसमें लगी आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. जहां धागा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण पूरी तरह साफ नहीं है. मगर दमकल के अधिकारी मुताबिक, आग इस फैक्ट्री के कंप्रेशर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकलकर्मी के मुताबिक मोदीनगर के अलावा आसपास से भी गाड़ियां बुलाई गई. आग बुधवार शाम करीब छह बजे लगी. आग बुझाने में करीब तीन घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. इससे लाखों के नुकसान की खबर है.
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि घटना में किसी के जनहानि की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि घटना के समय कुछ लोग यहां मौजूद थे जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. धागे की फैक्ट्री में काफी रॉ मैटेरियल रखा हुआ था, जिसमें आग भड़की. दमकल विभाग ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया. अगर आग भड़क जाती तो आसपास में भी काफी नुकसान हो सकता था. घटना में किसी की लापरवाही तो नहीं रही है, इस पर जांच की जा रही है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.
ये भी पढ़ें : Fire Incidents in Delhi: आग लगने से हर साल राख हो रही करोड़ों की संपत्ति, तीन साल में गई इतने लोगों की जान