नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित हरौला में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के ऊपर लगे मोबाइल टावर में अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना लोगों द्वारा तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर थाना पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया. आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. आग पूरी तरीके से बुझा ली गई है. आग किस कारण से लगी इसकी जांच की जा रही है.
नोएडा के सेक्टर-5 स्थित हरौला मार्केट स्थित श्यामलाल के मकान के ऊपर मोबाइल का टावर लगा था. सोमवार दोपहर बाद अचानक टावर में आग लग गई. जिस स्थान पर आग लगी वह थाने और फायर स्टेशन से महज चंद कदमों की दूरी पर होने के चलते पुलिस और फायर ब्रिगेड के टीम तत्काल पहुंच गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, मोबाइल टावर बुरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी है.
मौके पर चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने मोबाइल टावर में लगी आग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मोबाइल टावर में शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है. समय पर पहुंचकर फायर कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया, जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच करने में फायर की टीम जुटी है.
बता दें, सोमवार को भी नोएडा में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लग गई. पहली घटना सेक्टर-39 के जीआईपी मॉल के पास कबाड़ में आग लग गई, जबकि दूसरी आग नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-60 स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी. जहां आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: नोएडा: कपड़ा फैक्ट्री सहित दो स्थानों पर लगी भीषण आग