ETV Bharat / state

गाजियाबाद में स्कूल बस में लगी भयंकर आग, सीएनजी किट में गड़बड़ी के चलते हादसा

गाजियाबाद के मेरठ रोड पर सोमवार को नवयुग हॉस्पिटल के पास एक स्कूल बस में अचानक भयंकर आग लग गई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस में बच्चे नहीं थे. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 2:42 PM IST

गाजियाबाद में स्कूल बस में लगी भयंकर आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार को एक स्कूल बस में अचानक भयंकर आग लग गई. गनीमत रही कि थोड़ी देर पहले ही बस में मौजूद बच्चों को उतार लिया गया था वर्ना भयंकर हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि बस की सीएनजी किट में कुछ गड़बड़ थी, जिसकी वजह से आग लगी.

मामला गाजियाबाद के मेरठ रोड पर नवयुग हॉस्पिटल के पास का है. दमकल विभाग के मुताबिक रियान पब्लिक स्कूल की बस में आग की सूचना मिली थी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की. आग को पूरी बुझा लिया गया है. घटना के कारण की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि सीएनजी किट में किसी गड़बड़ी के चलते बस में आग लगी. बस पूरी तरह से जल गई है जिसकी लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थीं. बस में आग लगने की सूचना पर काफी व्यस्त रहने मेरठ रोड पर अफरा तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, सवारियों ने कूदकर बचाई जान

चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. स्कूल को भी इन्फॉर्म किया गया है. माना जा रहा है कि स्कूल भी इस मामले की इंटरनल जांच करवाएगा. लेकिन क्या बस का मेंटेनेंस ठीक नहीं था ? क्या सीएनजी किट को वक्त रहते ठीक से चेक नहीं करवाया गया था ? ऐसे तमाम सवाल हैं जो स्कूल बस को लेकर उठेंगे. क्योंकि यह बच्चों के जीवन से खिलवाड़ जैसा है.

ये भी पढ़ें: नरेला में निजी बस में लगी आग, ड्राईवर ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा, बाल बाल बची दस लोगों की जान



गाजियाबाद में स्कूल बस में लगी भयंकर आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सोमवार को एक स्कूल बस में अचानक भयंकर आग लग गई. गनीमत रही कि थोड़ी देर पहले ही बस में मौजूद बच्चों को उतार लिया गया था वर्ना भयंकर हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि बस की सीएनजी किट में कुछ गड़बड़ थी, जिसकी वजह से आग लगी.

मामला गाजियाबाद के मेरठ रोड पर नवयुग हॉस्पिटल के पास का है. दमकल विभाग के मुताबिक रियान पब्लिक स्कूल की बस में आग की सूचना मिली थी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की. आग को पूरी बुझा लिया गया है. घटना के कारण की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि सीएनजी किट में किसी गड़बड़ी के चलते बस में आग लगी. बस पूरी तरह से जल गई है जिसकी लपटें दूर-दूर तक देखी जा सकती थीं. बस में आग लगने की सूचना पर काफी व्यस्त रहने मेरठ रोड पर अफरा तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, सवारियों ने कूदकर बचाई जान

चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. स्कूल को भी इन्फॉर्म किया गया है. माना जा रहा है कि स्कूल भी इस मामले की इंटरनल जांच करवाएगा. लेकिन क्या बस का मेंटेनेंस ठीक नहीं था ? क्या सीएनजी किट को वक्त रहते ठीक से चेक नहीं करवाया गया था ? ऐसे तमाम सवाल हैं जो स्कूल बस को लेकर उठेंगे. क्योंकि यह बच्चों के जीवन से खिलवाड़ जैसा है.

ये भी पढ़ें: नरेला में निजी बस में लगी आग, ड्राईवर ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा, बाल बाल बची दस लोगों की जान



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.