ETV Bharat / state

मयूर विहार: गलेक्सो अपार्टमेंट के चौथे माले पर लगी भीषण आग - fierce fire Delhi

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार-1 इलाके के गलेक्सो अपार्टमेंट के चौथे माले पर लगी भीषण आग आग बुझाने पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घर में काम करने वाली नौकरानी घर के अंदर फंसी थी. उसे वक्त रहते निकाल लिया गया था.

Mayur Vihar fire
गलेक्सो अपार्टमेंट लगी भीषण आग
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 के गेलेसो अपार्टमेंट के चौथी मंजिल के फ्लैट मैं भीषण आग लग गयी. आग लगने की वजह से घर में काम करने वाली नौकरानी घर के अंदर फंस गई. जिसे वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया. मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर की टीम मौजूद है.

गलेक्सो अपार्टमेंट लगी भीषण आग

लाखों का सामान जल कर खाक
बताया जा रहा है कि घर का सामान पूरा जलकर खाक हो गया है. आग में लाखों का सामान जलने की जानकारी मिली है. फायर और कैट्स की टीम मौके पर मौजदू हैं. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर है.

सोसाइटी में मची अफरातफरी
आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग एसी(AC) की तरफ लगी हुई थी और आग देखते-देखते पूरे घर में लग गई. इलाके के लोगों ने आग देखर फायर विभाग और पुलिस को सूचना दी. जहां पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 के गेलेसो अपार्टमेंट के चौथी मंजिल के फ्लैट मैं भीषण आग लग गयी. आग लगने की वजह से घर में काम करने वाली नौकरानी घर के अंदर फंस गई. जिसे वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया. मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर की टीम मौजूद है.

गलेक्सो अपार्टमेंट लगी भीषण आग

लाखों का सामान जल कर खाक
बताया जा रहा है कि घर का सामान पूरा जलकर खाक हो गया है. आग में लाखों का सामान जलने की जानकारी मिली है. फायर और कैट्स की टीम मौके पर मौजदू हैं. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर है.

सोसाइटी में मची अफरातफरी
आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग एसी(AC) की तरफ लगी हुई थी और आग देखते-देखते पूरे घर में लग गई. इलाके के लोगों ने आग देखर फायर विभाग और पुलिस को सूचना दी. जहां पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.

Intro:पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके के गलेक्सो अपार्टमेंट के चौथे माले मे लगी भीषण आग आग भुजाने पहुंची दमकल की 6 गाड़िया Body: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 के ग्लेकसो अपार्टमेंट के चौथी मंजिल मैं लगी आग , लाखो का सामान जलकर खाग, फायर और पुलिस की टीम ने घर के अंदर फसी नोकारनी को निकाला, फायर और कैट्स की टीम मौके पर मौजदू, फायर की चार गाड़ी मौके पर,


आग की चपेट से बचाया गया घर मे फांसी नौकरानी को

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 के गेलेसो अपार्टमेंट के चौथी मंजिल के फ्लैट मैं भीषण आग लग गयी , आग लगने की वजह से घर के अंदर काम करने वाली नोकरानी घर के अंदर फस गयी जिसे दिल्ली पुलिस और फायर की टीम ने घर के अंदर से सकुसल निकाल दिया बताया जरा है घर का सामान पूरा जलकर खाग हो गया है और लाखों का सामान जल गया है


बाईट मौके पर लोगो का


बाईट फायर अधिकारी

सोसाइटी मे मच गयी अफरातफरी

आग शार्ट सर्किट की वजह से लगा है आप तस्वीर में देख सकते है आग ऐसी की तरफ लगा हुआ था और आग देखते देखते पूरे घर मे लग गया उधर इलाके के लोगो ने आग देखर फायर और पुलिस को सूचना देते है जहाँ पर फायर की चार गाड़ी मौके पर आकर आग को काबू पा लेते हैConclusion:
आग शार्ट सर्किट की वजह से लगा है आप तस्वीर में देख सकते है आग ऐसी की तरफ लगा हुआ था और आग देखते देखते पूरे घर मे लग गया उधर इलाके के लोगो ने आग देखर फायर और पुलिस को सूचना देते है जहाँ पर फायर की चार गाड़ी मौके पर आकर आग को काबू पा लेते है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.