नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव में स्थित फर्नीचर मार्केट में बुधवार देर रात अचानक से आग लग गई. आग तेजी से फैली और लगभग एक दर्जन से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने पहले आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन बेकाबू होती आग को देख फायर बिग्रेड को सूचना दी गई.
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके (Fire broke out in Noida's furniture market) पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. दुकानों में लगी आग में कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा दुकानों में आग लग गई और उन दुकानों में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद किसानों की रिहाई के लिए 18 नवंबर को पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे किसान
सीएफओ प्रदीप कुमार का कहना है कि इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. अभी इस बात की जांच की जा रही है कि आग लगने का क्या कारण थे. प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी. फायर विभाग इस बात का भी आकलन कर रहा है कि इस अग्निकांड में कुल कितना नुकसान हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप