ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: खेत पर पानी देते समय जमकर चले लाठी डंडे, कई लोग घायल - दनकौर में दो पक्षों के बीच मारपीट

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में खेत में पानी देने के विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने का मामाला सामने (Fight between two parties in Dankaur) आया. इस घटना में कई लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई है.

Fight between two parties in Dankaur
Fight between two parties in Dankaur
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर में खेत पर पानी देने के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने पिता-पुत्र पर लाठी-डंडे व फावड़े से हमला कर (Fight between two parties in Dankaur) दिया. इस घटना में कई लोगों घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया. हालांकि डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से पुलिस से मामले की शिकायत की गई है जिसके बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है.

बताया गया कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र के ऊंची दनकौर में देशराज अपने बेटे के साथ सोमवार रात खेत में पानी दे रहे थे. तभी अन्नू नाम का शख्स कई लोगों के साथ खेत पहुंचा. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौच हुई और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और फावड़े चले. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. वहीं झगड़े की सूचना पर परिवार के अन्य लोगों को आता देख दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए. पीड़ित पक्ष ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा के मामले की शिकायत पुलिस में की है.

यह भी पढ़ें-Delhi MCD Election: टीवी डिबेट के बाद आपस में भिड़े भाजपा और आप के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे

पीड़ित के भाई अनिल नागर ने बताया कि उनका भाई देशराज, भतीजा पंकज और रिंकू सोमवार की रात घर से कुछ दूरी पर खेत में सिंचाई का काम कर रहे थे. तभी पड़ोस के कुछ लोग वहां पर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया. मामले पर बात करते हुए दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि ऊंची दनकौर में खेत में पानी के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें लाठी-डंडे चले और दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और दोनों पक्षों की ओर से अनिल व अन्नू ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर में खेत पर पानी देने के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने पिता-पुत्र पर लाठी-डंडे व फावड़े से हमला कर (Fight between two parties in Dankaur) दिया. इस घटना में कई लोगों घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया. हालांकि डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से पुलिस से मामले की शिकायत की गई है जिसके बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है.

बताया गया कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र के ऊंची दनकौर में देशराज अपने बेटे के साथ सोमवार रात खेत में पानी दे रहे थे. तभी अन्नू नाम का शख्स कई लोगों के साथ खेत पहुंचा. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौच हुई और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और फावड़े चले. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. वहीं झगड़े की सूचना पर परिवार के अन्य लोगों को आता देख दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए. पीड़ित पक्ष ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा के मामले की शिकायत पुलिस में की है.

यह भी पढ़ें-Delhi MCD Election: टीवी डिबेट के बाद आपस में भिड़े भाजपा और आप के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे

पीड़ित के भाई अनिल नागर ने बताया कि उनका भाई देशराज, भतीजा पंकज और रिंकू सोमवार की रात घर से कुछ दूरी पर खेत में सिंचाई का काम कर रहे थे. तभी पड़ोस के कुछ लोग वहां पर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया. मामले पर बात करते हुए दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि ऊंची दनकौर में खेत में पानी के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें लाठी-डंडे चले और दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और दोनों पक्षों की ओर से अनिल व अन्नू ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.