नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में महिला द्वारा पुलिसकर्मी को चप्पल से मारने का मामला मंगलवार को सामने आया है. महिला पेशे से ई-रिक्शा चालक है. महिला के ई-रिक्श के चलते वहां जाम लगा हुआ था, जिसे पुलिसकर्मी हटवाने आया था. इस दौरान महिला ने आक्रामक होकर सब इंसपेक्टर को चप्पल मारना शुरू दिया. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है.
दरअसल घटना इंदिरापुरम में कनावनी इलाके की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया कि महिला ने उसपर ई-रिक्शा चढ़ाने की भी कोशिश की. पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि यह महिला पहले भी इस तरह की हरकत कर चुकी है. कहा जा रहा है कि महिला की गिरफ्तारी कभी भी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि महिला पर बिना नंबर प्लेट के ई-रिक्शा चलाने के संबंध में भी मामला दर्ज किया गया है.
इस मामले में महिला का कोई बयान सामने नहीं आया है, हालांकि महिला दबंग किस्म की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार दिन में घटी. इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मी को कई बार अपशब्द भी कहे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-Pitbull Attack : पिटबुल ने दूसरे कुत्ते पर किया जानलेवा हमला, वीडियो वायरल होने के बाद मालिक गिरफ्तार