ETV Bharat / state

नोएडाः दादरी विधायक से मिलने जा रहे किसानों की पुलिस से धक्का-मुक्की - नोएडा में NTPC के पास पुलिस और किसानों में झड़प

नोएडा के सेक्टर 70 में करीब 24 गांव के किसानों ने गुरुवार को एनटीपीसी दादरी और दादरी विधायक का घेराव करने के लिए जुटे थे. पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, वह उन्हें वहां से हटाने पहुंची. इस बीच दोनों पक्षों के बीच हल्की झड़प भी हुई. हालांकि घंटों मशक्कत के बाद किसान वहां से हटने पर राजी हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 6:40 PM IST

घटना की जानकारी देते किसान नेता.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 70 में करीब 24 गांव के किसान विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को एकत्रित हुए और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने दादरी स्थित एनटीपीसी और दादरी विधायक का घेराव करने की भी रणनीति बनाई. जब पुलिस विभाग को इसकी जानकारी हुई तो भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और किसानों को समझाया गया. किसानों ने वहां से हटने से साफ मना कर दिया. इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और हल्का बल प्रयोग भी किया गया. इसके बाद किसान शांत हुए. पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे और उन्होंने किसानों को समझाया. इसके बाद किसान किसी और दिन प्रदर्शन करने की बात कही.

दरअसल, नोएडा के 24 गांव के किसान मुआवजे के साथ ही शासन और प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण के दौरान किए गए वादे को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 70 में एकत्र हुए थे. इन किसानों का ग्रेटर नोएडा के दादरी विधायक तेजपाल नागर का घेराव करने की तैयारी कर ली थी. पुलिस विभाग द्वारा मामले की जानकारी होने पर डीसीपी सेंट्रल जोन के साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा से के भी अधिकारी और पुलिस बल मौके पर तैनात किए गए.

किसानों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए पुलिस बल को चारों तरफ से घेराबंदी कर किसानों को रोकने का आदेश दिया गया. पुलिस और किसानों के बीच घंटों जद्दोजहद चलती रही और इसी बीच किसानों के प्रदर्शन के आगे पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की भी जमकर हुई. वहीं, किसानों के साथ महिलाएं भी उनके साथ भारी संख्या में पहुंची थी, जो शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही थी.

ये भी पढ़ेंः DELHI MAYOR ELECTION: तस्वीरों में देखिए मेयर और MCD के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के रंग

किसान नेता सुखबीर खलीफा का कहना है कि शासन और प्रशासन जब तक हमारी मांगों को नहीं मानेगा, तब तक हमारा प्रदर्शन लगातार इसी तरह जारी रहेगा. आने वाले समय में अगर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हमें एनटीपीसी दादरी और विधायक का घेराव करने नहीं दिया तो, हम नोएडा के सेक्टर 24 स्थित एनटीपीसी कार्यालय का घेराव जरूर करेंगे.

उन्होंने कहा कि अब किसानों के सब्र का बांध टूट चुका है और किसान अपनी मांगों को मनवा कर ही रहेंगे. हर किसान अपना हक लिए बिना पीछे हटने वाला नहीं है. वहीं, किसान नेता अशोक चौहान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी सहित तमाम वादे किसानों के साथ किए गए थे, पर एक लंबा समय बीतने के बाद भी आज तक किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया है. सरकार और प्रशासन किसानों के साथ दोहरी नीति अपना रही है.

ये भी पढ़ेंः विश्व पुस्तक मेला का शुभारंभ 25 फरवरी से, प्रगति मैदान में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे उद्घाटन

घटना की जानकारी देते किसान नेता.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 70 में करीब 24 गांव के किसान विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को एकत्रित हुए और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने दादरी स्थित एनटीपीसी और दादरी विधायक का घेराव करने की भी रणनीति बनाई. जब पुलिस विभाग को इसकी जानकारी हुई तो भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और किसानों को समझाया गया. किसानों ने वहां से हटने से साफ मना कर दिया. इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और हल्का बल प्रयोग भी किया गया. इसके बाद किसान शांत हुए. पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे और उन्होंने किसानों को समझाया. इसके बाद किसान किसी और दिन प्रदर्शन करने की बात कही.

दरअसल, नोएडा के 24 गांव के किसान मुआवजे के साथ ही शासन और प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण के दौरान किए गए वादे को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 70 में एकत्र हुए थे. इन किसानों का ग्रेटर नोएडा के दादरी विधायक तेजपाल नागर का घेराव करने की तैयारी कर ली थी. पुलिस विभाग द्वारा मामले की जानकारी होने पर डीसीपी सेंट्रल जोन के साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा से के भी अधिकारी और पुलिस बल मौके पर तैनात किए गए.

किसानों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए पुलिस बल को चारों तरफ से घेराबंदी कर किसानों को रोकने का आदेश दिया गया. पुलिस और किसानों के बीच घंटों जद्दोजहद चलती रही और इसी बीच किसानों के प्रदर्शन के आगे पुलिस और किसानों के बीच धक्का-मुक्की भी जमकर हुई. वहीं, किसानों के साथ महिलाएं भी उनके साथ भारी संख्या में पहुंची थी, जो शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही थी.

ये भी पढ़ेंः DELHI MAYOR ELECTION: तस्वीरों में देखिए मेयर और MCD के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के रंग

किसान नेता सुखबीर खलीफा का कहना है कि शासन और प्रशासन जब तक हमारी मांगों को नहीं मानेगा, तब तक हमारा प्रदर्शन लगातार इसी तरह जारी रहेगा. आने वाले समय में अगर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हमें एनटीपीसी दादरी और विधायक का घेराव करने नहीं दिया तो, हम नोएडा के सेक्टर 24 स्थित एनटीपीसी कार्यालय का घेराव जरूर करेंगे.

उन्होंने कहा कि अब किसानों के सब्र का बांध टूट चुका है और किसान अपनी मांगों को मनवा कर ही रहेंगे. हर किसान अपना हक लिए बिना पीछे हटने वाला नहीं है. वहीं, किसान नेता अशोक चौहान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी सहित तमाम वादे किसानों के साथ किए गए थे, पर एक लंबा समय बीतने के बाद भी आज तक किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया है. सरकार और प्रशासन किसानों के साथ दोहरी नीति अपना रही है.

ये भी पढ़ेंः विश्व पुस्तक मेला का शुभारंभ 25 फरवरी से, प्रगति मैदान में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे उद्घाटन

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.